रेत, मुरूम परिवहन करते पांच गाड़ी बरामद….लाखों रूपयों की पेनाल्टी…वाहनों को किया गया थाना का हवाले

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—खनिज विभाग की टीम ने खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करते कुल मामला दर्ज किया है। सभी वाहनों को पकड़ पेनाल्टी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने दो हाइवा समेत तीन ट्रैक्टर भी बरामद किया है।

 शिकायत के बाद खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई कर तीन ट्रैक्टर समेत दो हाइवा को रेत परिवहन करते पकडा है। खनिज विभाग की टीम ने इस दौरान कुल प्रकरण भी दर्ज किया हा। खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि खनिज अमला पिछले चन्द दिनों के अन्दर खनिज उत्खनन और परिवहन के कुल 11 से अधिक प्रकरण कायम किया है। सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी वसूला किया गया है।

बरामद सभी गाड़ियों को थानों के हवाले कर वाहन मालिकों को सूचित भी किया गया है। कार्रवाई को इसके पूर्व भी विभाग द्वारा ज़िले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 11 प्रकरण विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज़ किए गये हैं। इन सभी वाहनों पर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

close