चार अलग अलग कार्रवाई..भारी मात्रा में कबाड़ बरामद..गिरफ्तार चारो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद अभियान चलाकर चार अलग अलग ठिकानों से भारी भारी मात्रा में कबाड़ बरामद किया है। बरामद कबाड़ में कई कीमती और ठीकठाक सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ के बाद मांगे जाने पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। सभी चारो आरोपिोयं के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विधिव सम्मत कार्रवाई की गयी है।
चेचिस कलपूर्जा बरामद
सरकन्डा थानेदार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कबाड़ व्यवसायी मोहम्मद दाऊआ खान के मुरूम खदान पठान मोहल्ला अशोक नगर स्थित ठिकाने पर धावा बोला गया। मौके से ठीकठाक सामानों के डेढ़ क्वविंटल से अधिक अवैध कबाड़ बरामद किया गया। बरामद कबाड़ में 16 नग  रिक्शा का रिंग 3 नग रिक्शा चेचिस, कलपुर्जे समेत 1 क्विंटल 10 किलो सामान जब्त किया या है।
पाइप और लोहे का रिंग जब्त
पुलिस टीम ने शिवमंदिर के पास चांटीडीह में धावा बोलकर अरुण प्रजापति को हिरासत में लिया गया। कबाड़ दुकान से लोहे का छड़ लोहे का सेंटरिंग, लोहे का नल, पाइप  और करीब डेढ़ क्विंटल अवैध कबाड़ को कब्जे में लिया गया। बरामद कबाड़ की कीमत करीब 3000 रूपयों से अधिक है।
टेलीफोन खंभा और मोटरसायकल पार्टस बरामद
सरकन्डा पुलिस के अनुसार संजयनगर चांटीडीह में छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कीमती कबाड़ को जब्त किया गया है। आरोपी सुनील केवट को  जरूरी दस्तावेज नहीं पेश किए जाने के बाद हिरासत में लिया गया है। रेड कार्रवाई के दौरान दो नग टेलीफोन खंबे का कटा भाग, 4 नग लोहे का एंगल, 2 नग ,मोटरसाइकिल का साइलेंसर ,मोटरसाइकिल का कटा 2 नग फ्रेम , 2 नग मोटर साइकिल का हैंडल, बैटरी वाली तीन चका वाली साइकिल का फ्रेम, वाकर मशीन का फ्रेम समेत कुल 3 क्विंटल से अधिक अवैध कबाड़ को जब्त किया गया है। 
आलमारी, कूलर पाया गया
थानेदार फैजूल होदा शाृह ने बताया कि सरकंडा में कार्रवाई कर रईस कबाड़ी को पकड़ा गया है। आरोपी के ठिकाने से कार्रवाई के दौरान पुराना कूलर, अलमारी का टुकड़ासमेत करीब 3 क्विंटल अवैध कबाड़ को बरामद किया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गयी है।
close