नदी किनारे दांव लगाते पकड़ाए जुआरी..चार के खिलाफ अपराध दर्ज..नगद समेत 52 पत्ती और अन्य सामान जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—पचपेढ़ी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद समेत ताश पत्ती और अन्य सामान बराद किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
 
                    पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि शिवनाथ नदी के किनारे केवटाडीह में जुआरी दांव लगा रहे है। जानकारी के बाद तत्काल थानेदार मोहन भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस ने घेराबन्दी की कार्रवाई कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। यद्पि इस दौरान कुछ जुआरी भागने में कामयाब भी रहे।
 
                       कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को धर दबोचा गया। आरोपियों से नगद समेत 52 पत्ती बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 
 
पकड़े गए  चारो आरोपियों का नाम
1) संतोष दिनकर पिता खोलूराम दिनकर उम्र 37 वर्ष निवासी केवटाडीह टांगर थाना पचपेड़ी
2) धर्मेंद्र कोइराला पिता हरिराम कोइराला उम्र 34 वर्ष निवासी केवटाडीह टंगर थाना पचपेड़ी
3) राकेश दिनकर पिता खोलबहरा दिनकर उम्र 40 वर्ष निवासी केवटाडीह टांगर थाना पचपेड़ी
4) समीर दिनकर पिता लालाराम दिनकर उम्र 20 वर्ष निवासी केवटाडीह टांगरथाना पचपेड़ी
 
                           जुआरियों की धर पकड़ कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज,प्रधान आरक्षक तेज रात्रे,आरक्षक शिव बंजारे, रोशन खांडेकर, प्रेम शंकर, राकेश अनंत, सद्दाम पाटले,  की अहम और विशेष भूमिका रही।।।
close