8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Shri Mi
4 Min Read

MP Government Jobs 2022: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज ने एक लाख खाली पड़े पदों को भरने वाले ऐलान को बाद खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम शिवराज ने 1 लाख पदों पर भर्ती का ऐलान तो कर दिया हालांकि इस ऐलान के बाद अब इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाना शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एक तरफ जहां 7983 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भी 40 पदों पर भर्ती होनी है।प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 6755 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी। इससे पहले पटवारी के लिए 2736 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। हालांकि एमपीपीईबी द्वारा बाद में रूल बुक को अपडेट किया गया है। साथ ही ग्रुप दो सब ग्रुप 4 के तहत भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

MP sarkari bharti 2022: महत्वपूर्ण तिथि की बात करें तो उम्मीदवार 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। 24 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन किए जा सकेंगे। इसके लिए परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू कर 5:30 बजे तक चलेगी।

आयु सीमा

MP government naukri 2022: आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र

mp govt job vacancy 2022: भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर सिटी, रीवा और सागर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 200 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 100 अंक सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक, योग्यता और सामान्य प्रबंधन के प्रश्न पूछे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

mp govt job vacancy 2022 in hindi: किसी भी विषय से स्नातक करने के साथ ही पटवारी चयन के लिए सीपीसीटी स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर दक्षता होना आवश्यक है। सीपीसीटी पास नहीं होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 3 साल के अंदर यह परीक्षा पास करनी होगी अन्यथा नियुक्ति कैंसिल कर दी जाएगी।

जूनियर जुडिशल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर जुडिशल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती निकली गई है। MPHc नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 23 दिसंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन में संशोधन 30 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

योग्यता

upcoming vacancy in mp 2022-23: उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन आफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी में रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

आयु सीमा

sarkari naukri: उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹777 जमा करना होगा जबकि आरक्षण में आने वाले उम्मीदवारों को ₹577 लगेंगे।https://mphc.gov.in/exam-details

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close