सरकारी जमीन का 28 लाख में सौदा…आरोपी घर से हुआ गिरफ्तार…सौदा की राशि से खरीदा मां के नाम नया मकान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
 
बिलासपुर—रमतला स्थित सरकारी जमीन को निजी बताकर रजिस्ट्री करने वाले आरोपी को धोखाधडी किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी जमीन को 28 लाख रूपयों में बिक्री किया था। पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने घेराबन्दी के बाद मोपका विवेकानन्द नगर स्थित घर से पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने फर्जीवाड़ा करना कबूल किया। साथ ही धोखाधड़ी से हासिल रकम को मां के नाम मकान खरीदना बताया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
कोनी पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना कर सरकारी जमीन को बेजने के जुर्म में आरोपी को गिरप्तार किया है। पुलिस के अनुसा्र आरोपी प्रवीण पाल के खिलाफ गोलबाजार निवासी मोहम्मद आरिफ ने थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया। पीड़ित मोहम्मद आरिफ ने बताया कि प्रवीण पाल अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम रमतला स्थित प.ह.नं.-24 के सरकारी जमींन को निजी जमींन बताकर उसके साथ सौदा किया। जमीन को लेकर आरोपी के साथ 28 लाख रूपयों में सौदा हुआ। रजिस्ट्री के बाद रकम का भुगतान किया गया।
मामले में आरोपी प्रवीण पाल और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामले को विवेचना में लेते हुए आईपीसी की धारा धारा-420, 467, 468, 34 का अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी की पतासाजी की गयी। पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी को  विवेकानंद नगर,मोपका स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान प्रवीण पाल ने जुर्म कबूल किया। आरोपी नेर बताया कि अपने हिस्से की रकम से विवेकानंद नगर में मां के नाम से मकान खरीदा है। प्रवीण पाल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। धोखाधड़ी में शामिल प्रवीण पाल के साथियों की तलाश की जा रही है।
close