सरकार ने बिगाड़ा पियक्कड़ों का बजट..पाव पर देना होगा 10 रूपया…होली में बिलासपुर ने गटका 10 करोड़ की शऱाब

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—सरकार ने फरमान जारी कर शराब प्रेमियों को जोर का झटका धीरे से दिया है। एक अप्रैल से देशी शराब की कीमत प्रत्येक पाव को दस रूपये बढ़ा दिया है। यद्यपि अंग्रेजी शराब की रेट सूची खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आयी है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब की कीमत भी दस रूपये पाव के अनुसार ही बढ़ाया जाएगा। बहरहाल खबर जानकारी सामने आने के बाद शराब के नशे में चूर लोगों का नशा गायब हो गया है। लोगों की माने तो सरकार के इस कदम से नशा तो कम चढ़ेगा ही लेकिन घर का भी बजट बिगड़ेगे। साथ चुनाव भी महंगा हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शासन ने फरमान जारी कर प्रदेश में शराब की कीमतों में पाव के हिसाब से दस रूपया बढ़ा दिया है। खबर सुनने के बाद शराब प्रेमी गुनगुनाना शुरू कर दिया है। *हुई महंगी बहुत शराब…थोड़ी थोड़ी पिया करो*। साथ ही शराब प्रेमियों में दस रूपये शराब महंगी होने के बाद घर की भी चिंता सताने लगी है।

शासन के आदेशानुसार 80 रूपयों में बिकने वाली देशी प्लेन शराब की कीमत 90 रूपये कर दिया गया है। बहरहाल अभी तक शासन ने मसाला मदिरा का रेट लिस्ट के बारे में कुछ नहीं बताया है। आबकारी अधिकारियों की माने तो संभव है कि इस पर भी दस से पन्द्रह रूपयों का इजाफा हो सकता है।

आबाकरी अधिकारी के अनुसार अभी तक अंग्रेजी मदिरा की सूची नही मिली है। संभव है कि देर रात्रि या सोमवार की सुबह रेट सूची मिल जाए। अनुमान है कि ब्रांडेड अंग्रेजी शराब पर भी दस रूपयों के हिसाब से कीमत बढ़ सकती है।

होली में दस करोड़ की बिक्री

आबकारी अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर में इस बार होली में हर साल की तुलना में ज्यादा शराब की बिक्री हुई है। पिछले साल की तुलना में इस बार बिलासपुर आबकारी विभाग ने पचास लाख का अधिक मुनाफा किया है। होली में लगभग दस करोड़ रूपयों की शराब 66 दुरानों बिक्री हुई है।

बिलासपुर को तीसरा स्थान

हमेशा की तरह इस बार बोली में बिलासपुर शराब बिक्री में तीसरा स्थान हासिल किया है। रायपुर सर्वाधिक ने सर्वाधिक आय अर्जित किया है। बिक्री में दुर्ग का स्थान दूसरा है। जबकि बिलासपुर ने दस करोड़ की शराब बिक्री कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

close