नारायणपुर-हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने जिले में संचालित कोविड केयर सेंटर का किया अवलोकन

Shri Mi

नारायणपुर-हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कष्यप ने आज जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु संचालित कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया।  उन्होंने जिले में कुल कोरोना के पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या, क्वांरटाईन सेंटर में रह रहे लोगों और होम आईसोलेषन में रह रहे व्यक्तियों की जानकारी ली। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेषन की प्रगति, दवाईयों की उपलब्धता, बैडों की संख्या आदि के बारे में पूछा। उन्होंने जीएनएम प्रषिक्षण केन्द्र नारायणपुर, क्रीड़ा परिसर बालक छात्रावास और 500 सीटर बालक आदर्ष बुनियादी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दूसरे राज्यों एवं जिलों से आये लोग जो क्वांरटीन अवधि पूरी कर रहे है, उनसे बातचीत की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधायक ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि क्वारंटीन सेंटर में भोजन, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिष्चित की जाये। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, एसडीएम दिनेष कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ए.आर.गोटा के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close