पारस पॉवर कोल बेनिफिकेशन की सुनवाई निरस्त….जिला प्रशासन का फरमान…घुटकू वासियों ने बताया..जनहित में फैसला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर– घुटकू स्थित पारस पॉवर कोल बेनिफिकेशन की जनसुनवाई कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के बीच कोल वाशरी के खिलाफ लगातार बढ़ते आक्रोश को ध्यान में रखकर आदेश जारी किया है। बताते चलें कि घानापार में स्थापित कोल वाशरी विस्तार को लेकर  9 मार्च को होने वाली जनसुनवाई होने वाली थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

घुटकू स्थित घानापार समेत में 9 मार्च को पारस पावर जनसुनवाई कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर निरस्त कर दिया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों में कोलवाशरी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। लोगों में जनसुनवाई कराने को लेकर लगातार आक्रोश की जानकारी मिली रही थी। इसके अलावा जिला कार्यालय पहुंचकर स्थानीय लोगों ने कोल वाशरी के खिलाफ तंमाम प्रकार की समस्याओं को पेश किया था।

 घुटकू समेत स्थानीय जनता की अगुवाई कर रहे दिलीप अग्रवाल, जनपद सदस्य रवि, संजू भोयरा ने पावर प्लान्ट की जनसुनवाई निरस्त किए जाने पर प्रशासन के प्रति धन्यवाद जाहिर किया है। स्थानीय नेताओं ने बताया कि प्रशासन ने घुटकू वासियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है। निश्चित रूप से अब किसानों को भी राहत मिलेगी।

नेताओें ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन के अधिकारी एक बार मौके का जरूर दौरा करेंगे। मौके पर पहुंचकर किसानों और स्थानीय लोगों के दुख दर्द को महसूस करेंगे। पारस कोल बेनिफिकेशन ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से किसानों को प्रता़ड़ित किया है। आज यहां की सारी जमीन बंजर हो चुकी है। विश्वास है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

दिलीप ने कहा कि हमा उद्देश्य उद्योग का विरोध करना कभी नहीं रहा है। विकास के लिए उद्योग जरूरी है। लेकिन सैकड़ों किसानों और जनता के हितों को ध्यान में रखकर उद्योग खोला जाए। शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। बहरहाल जिला प्रशासन के फैसले से घुटकू की जनता बहुत खुश है।

close