Heavy Rain : बिलासपुर में देर शाम झमाझम बारिश,इन इलाको में रेड अलर्ट

Shri Mi
5 Min Read

Heavy Rain,IMD Alert/दिन भर धूप छाँव के बाद देर शाम बिलासपुर समेत कई इलाको में झमाझम बारिश हुई।शाम छः बजे के बाद आसमान में घने काले बादल छा गये,जिसके बाद घंटे भर से अधिक गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Heavy Rain,IMD Alert/बता दे कि ऐसा मौसम क़रीब शनिवार शाम से जारी है ।इतवार को न्यायधानी में शाम को बारिश का आलम रहा ।दो दिन की लगातार बारिश से मौसम में परिवर्तन हुआ है ।दिन में जहां कड़ी धूप का एहसास होने लगा था वही इस बारिश से कुछ राहत तो जरूर मिली है ।

Heavy Rain,IMD Alert/मीडिया रिपोर्ट अनुसार लगातार तीसरे दिन भी छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे। सोमवार को अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में कई जगहों पर मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

Heavy Rain,IMD Alert/अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। जैतहरी जनपद के कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा है।बैतूल जिले के मुलताई में भी दोपहर को तेज हवाओं के बारिश शुरू हो गुई। जिससे कई दुकानों के पाल, परदे और बोर्ड तक उड़ गए। बारिश से गेहूं की फसल को भी नुकसान की खबर है। किसानों का कहना है कि जो गेहूं खेत में खड़ा है, वह तेज हवा के कारण खेत में ही आड़ा हो गया। ऐसे में उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गेहूं की चमक भी फीकी हो जाएगी।

छिंदवाड़ा के सौंसर और पांढुर्णा में सोमवार दोपहर बाद आंधी और बारिश के कारण संतरे की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, कुसमैली स्थित कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भी भीग गया।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार एक ट्रफ रेखा विदर्भ से उत्तरी केरल तक मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए गुजर रही है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर, लगभग 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में देखा जाता है। 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 20 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, रायपुर में बारिश होने की संभावना है। मौसम में बदलाव को देखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने और ऑरेंज अलर्ट किसी भी समस्‍या के लिए तैयार रहने के लिए जारी किया जाता है। ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का मतलब है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो ऑरेंज अलर्ट के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, 18 से 21 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना है।

18 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि संभव है। विदर्भ में 18 और 19 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है, 19 मार्च को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close