पुलिस कार्रवाई में गांजा बरामद…करीब 15 लीटर से अधिक शराब जब्त..पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—-सकरी और सिविल लाइन पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र में कार्रवाई कर गांजा और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पकडे गए एक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और दो लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत तहत अपराध दर्ज किया है। तीनों ही आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है।
सकरी पुलिस ने पकड़ा गांजा…आरोपी गिरफ्तार
 ‘‘निजात अभियान‘‘ के अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफतार
 आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 01.225 किग्रा कीमती 12000/-रूपये को किया गया जप्त।
 आरोपी के विरूद्ध 20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
 बिलासपुर जिले को नशामुक्त कराने के लिये निजात अभियान के तहत सकरी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी
सकरी पुलिस थानेदार सागर पाठक ने बताया कि निजात अभियान के दौरान छापामार कार्रवाई कर गांजा के साथ एक आरोपी को गिऱफ्तार किया गया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम पांड़ स्थित माताचौरा के पास घेराबन्दी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से बरामद सफेद रंग के थैला में करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम हुसैन अंसारी बताया। आरोपी ने यह भी बताया कि वह मरीमाई रोड मगरपारा का रहने वाला है। एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
सिविल लाइन पुलिस कार्रवाई
सिविल लाइन पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तालापारा क्षेत्र में दो अलग अलग जगह छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर रविवार को मिनीमाता नगर में धावा बोला गया। घेराबन्दी कर आरोपी सिरजे जांगड़े को हिरासत में लिया गया। आरोपी के पास से तीस पाव से अधिक शराब बरामद किया गया।
  सिविल लाइन थानेदार के अनुसार एक अन्य कार्रवाई में मिनीमाता नगर तालापारा में ही घेराबन्दी कर संजू पाटले को पकड़ा गया। आरोपी के पास से छानबीन के दौरान  28 पाव से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया गया। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
close