भारी मात्रा मेसिन्धी कालोनी में बन्द कमरे से पकड़ाया विस्फोट का जखीरा…पुलिस की संयुक्त कार्रवाई….आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—सिविल लाइन और एन्टी क्राईम की संयुक्त टीम ने रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा पटाखा का अवैध जखीरा बरामद किया है। पुलिस की अनुसार कार्टूनों में रखे गए बरामद पटाखा की कीमत करीब 80 हजार से अधिक है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सिंधी कालोनी गोदू चौक के पास मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से फटाखा का जखीरा रखा है। आईपीएस संदीप पटेल की अगुवाई में पुलिस की संयुक्त टीम ने सिंधी कालोनी स्थित एक मकान पर धावा बोला। मकान के बाहर खड़े एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ को अंजाम दिया गया।

पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम सुखमौत सलूजा बताया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सुखमीत इंदू चौक जरहाभांठा का रहन ेवाला है। मकान अंदर  कार्टूनो में अवैध रूप से फटाका का भण्डारण किया है। सुखमीत सलूजा ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज भी नहीं किया। आरोपी के कब्जे से कार्टुन में 4 पैकेट 100 शाट वाला स्काई शाट कीमत करीब  6322 रूपया, 16 पैकेट 12 शाट वाला स्काई शाट कीमत 4940 रूपए. 30 पैकेट 15 शाट का स्काई शाट कीमत करीब 65 हजार रूपए, 15 पैकेट  15 शाट स्काई शाट कीमत 34 हजार रूपए बरामद किया गया है।

राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान 15 पैकेट 25 शाट का स्काई शाट कीमत करीब 65 हजार से अधिक, 15 पैकेट 25 शाट वाला  स्काई शाट कीमत  60 हजार रूपए 104 पैकेट 80 शाट वाला स्काई शाट कीमत 55 हजार से अधिक, किंग आफ किंग 04 पैकेट स्काई शाट, कीमत करीब 55 हजार , 36 पैकेट स्काई शाट पाइप बिग कीमत 77 हजार रूपए, 40 पैकेट सिंगल पाइप वाला स्काई शाट कीमत करीब 56 हजार रूपए, 11 कार्टुन में 30 पैकेट स्काई शाट, singal pipe 03 इंच वाला कीमत 60 हजार रूपये को भी जब्त किया है।

इसके अलावा 12 कार्टुन 20 पैकेट स्काई शाट  singal pipe 04 इंच वाला कीमत 55  हजार रूपए जब्त हुआ है। बरामद पटाखा की कीमत 80 हजार रूपयों से अधिक है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(बी)(2) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

close