IG अजय यादव ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम…कहा…सख्ती से करें कार्रवाई…पुलिस कप्तानों को बताया..इतना मामला लंबित..?

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा किया। इस दौरान आईजी ने अधिकारियों को नशीले पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने का निर्देश दिया। खासकर लायसेंसी शस्त्रों को शतप्रतिशत जमा कराने की बात कही। इसके अलावा राज्य के बाहर से आने वाले केन्द्रीय बलों के आवास और परिवहन गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है। अजय यादव ने अधिकारियों को स्थायी वारंटों मामले में सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है।

विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर  पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने गुरुवार को रेंज के पुलिस के साथ सभी पुलिस कप्तानों से वर्चुअल बैठक कर संवाद किया है। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने प्रतिबंधक धाराओं के तहत विभिन्न जिलों में की गयी कार्रवाई पर बेहतर बताया…साथ ही लगातार कार्रवाई को अंजाम दिए जाने को भी कहा।

अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बढाएं निगरानी

अजय यादव ने बताया कि नशीले पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण, परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाए। खासकर अन्तर्राज्यीय सीमाओं में चेंकिग बढ़ाने को कहा। उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल के माध्यम से सघन चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा लायसेंसी शस्त्र को जमा करने को लेकर दिशा निर्देश भी दिया। सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पर जोर दिया।

इन जिलों में जमा नहीं हुआ

अजय यादव ने सभी पुलिस कप्तानों को कहा कि दो दिनों के भीतर सभी लायसेंसी हथियारो को शत प्रतिशत जमा कराए।  बताया कि बिलासपुर में 347, रायगढ़ में 333, कोरबा 165, जांजगीर-चांपा 113, मुंगेली 49, गौ.पे.म. 07, सारंगढ़-बिलाईगढ़ 11, सक्ती 16 और जशपुर में 12 लायसेंसी हथियार को लेकर प्रकरण लंबित हैं।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब बदमाशों के खिलाफ की गयी कार्रवाई

बैठक के दौरान बताया गया कि अब रेंज में गुण्डा बदमाशों के खिलाफ कुल 17918 हुई है। इसमें रायगढ 7480, कोरबा 5632, जांजगीर-चांपा 4926, मुंगेंली 3144, जीपीएम 1826, सारंगढ़-बिलाईगढ़  2869, सक्ती 3965 और जशपुर 10627 लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अभियान को लगातार जारी रख असामाजिक तत्वों पर लगाम कसें।

 टीम का गठन कर बढ़ायें दबाव

आईजी ने सभी पुलिस कप्तानों को कहा कि लंबित स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली की जाए। इसके लिए थाना स्तर पर टीम का गठन करें। गुण्डा बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही के अलावा जिला बदर कार्यवाही का निर्देश दिया। राज्य के बाहर से आने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बलों के लिए  आवास, परिवहन और मूलभूत सुविधाओं संबंध में जानकारी भी लिया।

close