पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर सकरी बटालियन में IG रतन लाल डांगी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । गुरूवार को प्रातः सकरी बटालियन परेड ग्राउंड में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी की अध्यक्षता में पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार आयोजित किया गया।ज़िसमें शहीद ज़वानों को श्रद्धाँज़लि दी गई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

21 अक्टूबर को आज के दिन पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों, सीआरपीएफ, सीआईएसफ,पुलिस सेवा में अपनी सेवाएं देने के उपरांत प्रतिवर्ष शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है । इस अवसर पर आईजी द्वारा उनके नामों का उल्लेख किया गया तथा श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । साथ ही उनसे उनके वर्तमान पारिवारिक हालातों एवं अन्य प्रकार की किसी समस्याओं का निराकरण के लिए सुझाव या उनको हो रही किसी भी असुविधा को दूर करने के लिए विभागीय स्तर पर तत्काल प्रयास किए जाने की प्रतिबद्धता बताई ।

इसी तारतम्य में अपने उद्बोधन के पश्चात आईजी रतनलाल डांगी ने परेड की सलामी ली । तत्पश्चात उपस्थित शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल पूछा एवं उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की । इसके पश्चात परेड ग्राउंड के समीप स्थित फोटो प्रदर्शनी के स्टॉल पर का अवलोकन किया। तत्पश्चात पुलिस जवानों द्वारा खेल परिसर में आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जवानों की क्रॉस कंट्री रेस प्रारंभ की ।आज के कार्यक्रम में मुंगेली एवं गौरेला -पेंड्रा- मरवाही क्षेत्र के पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, बेलतरा के भाजपा विधायक रजनीश सिंह, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त पूर्व आईजी श्री राजपाल एवं पूर्व डीआईजी एच. आर. मनहर भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुंगेली से अतिरिक्त जिलाधीश तीर्थराज अग्रवाल तथा गौरेला पेंड्रा से अतिरिक्त जिलाधीश के साथ ही बिलासपुर एस. एस. पी. दीपक झा, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, ग्रामीण एडिशनल एसपी रोहित झा, दीप माला कश्यप,सीएसपी स्नेहिल साहू, सी एस पी लता बाज, एवं सकरी बटालियन के कमांडेंट श्री ध्रुव तथा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अशोक वर्मा भी शामिल थे।

close