करीब साढ़े 3 लाख का अवैध पटाखा बरामद…पिकअप में कुरकुरे के बीच मिला विस्फोटक…आरोपी युवक गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-पुलिस ने पटाखा का अवैध जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार तीन लाख रूपयों से अधिक मात्रा में बरामद पटाखा को पुलिस ने खाने के सामान के बीच छिपाकर रखा पाया गया है।  9 कार्टून विभिन्न प्रकार के बरामद पटाखा की कीमत करीब तीन 32 हजार रूपयों से अधिक है। आरोपी को पकड़कर धारा 9 (ख), 1 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम रवि नागवानी है।

पचपेढ़ी पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति पीकप क्रमांक सीजी 22 आर 7864 में कुरकुरे मिक्स्चर के बीच में  छिपाकर पटाखा का अवैध परिवहन कर रहा है। पटाखा बलौदा बाजार की तरफ से बेचने के लिए भटचौरा के रास्ते मल्हार लाया जा रहा है।

जानकारी के बाद पुलिस टीम पचपेड़ी स्थित मानिकचौरी मोड के पास मेन रोड पर खड़ी हो गयी। पीकप को घेराबंदी कर रोकने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी रवि नागवानी के कब्जे से 09 कार्टून के अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे कीमती 332093 को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की तरफ से किसी प्रकार का दस्तावेजन पेश नहीं किया गया।

फटाखा को जब्त कर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।

close