Assembly Election- इन विधायकों की कटेगी टिकट ?मंथन का दौर जारी

Shri Mi
3 Min Read

Assembly Election- प्रत्‍याशियों के नामों को फाइल करने दिल्‍ली में फिर से पार्टी की चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई.छत्‍तीसगढ़ में बाकी बची 60 सीटों के लिए प्रत्‍याशी चयन के लिए कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है.बैठक में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पार्टी नेताओं के अनुसार प्रत्‍याशियों के नाम लगभग फाइनल हो गया है। बुधवार या गुरुवार को घोषणा हो सकती है। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि सभी सीटों पर नाम फाइनल हो गया है छत्‍तीसगढ़ के लिए अब सीईसी की बैठक नहीं होगी।Assembly Election

मीडिया रिपोर्ट अनुसार सीईसी की बैठक के बीच से 25 प्रतिशत विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा शुरू हो गई। कांग्रेस के नेता ही बता रहे हैं कि 60 सीटों में से कम से कम 15 विधायकों की टिकट काटी जा सकती है। सोशल मीडिया में 15 नामों वाली एक सूची भी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इन्‍हीं 15 विधायकों की टिकट काटी जाएगी। हर नाम के साथ टिकट काटे जाने की वजह से गिनाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि टिकट अलग-अलग कारणों से काटे जा रहे हैं। दो विधायक ऐसे हैं जिनकी टिकट अधिक उम्र की वजह से काटी जा रही है। वहीं, करीब 10 विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं है, जबकि 2 की टिकट ईडी के कारण और 1 की व्‍यक्तिगत छवि कारण टिकट काटे जाने की चर्चा है।Assembly Election

इन विधायकों की टिकट कटने की चर्चा

क्रमांक विधानसभा सीट विधायक
1. मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जयसवाल
2. जशपुर विनय भगत
3. प्रेमनगर खेल साय सिंह
4. प्रतापपुर डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
5. रामानुजगंज बृहस्पत सिंह
6. तखतपुर डॉ. रश्मि सिंह
7. बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय
8. कसडोल शंकुतला साहू
9. सरायपाली किस्मत लाल नंद
10. महासमुंद विनोद चंद्राकर
11. रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा
12. रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा
13. धरसींवा अनिता शर्मा
14. सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
15. भिलाई नगर देवेंद्र यादव
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close