25 लाख का अवैध कबाड़ बरामद…कारोबारी भी गिरफ्तार…अलग अलग कार्रवाई में 4 वाहन भी जब्त

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— सिरगिट्टी और चकरभाठा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया है। पुलिस ने कबाड़ियों को भी धर दबोचा है। अलग अलग कार्रवाई  के दौरान बरामद कबाड़ की कीमत लाखों रूपयों में ह। पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है। वाहन समेत बरामद कबाड़ की कीमत करीब 25 लाख रूपयों से अधिक है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लाखों का कबाड़ बरामद,गाड़ियां जब्त

चकरभाठा पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर परसदा स्थित बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान की कबाड दुकान में धावा बोला गया। मौके पर कबाड़ से भरे ट्रक और पीकप को जब्त किया गया। ट्रक चालक गोलू यादव और पिकअप चालक पिंटू बांधे ने बताया कि जब्त कबाड जसमुद्दीन और सुरेन्द्र कोसले का है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने समुद्दीन और सरेन्द्र कोसले को मौके पर तलब किया। ट्रक एवं पीकप मे मौजूद कबाड का वैध  दस्तावेज पेश नहीं करने पर कबाड़,ट्रक,और पिकअप को जब्त किया गया। बरामद ट्रक, पीकप और कबाड की कीमत करीब 18 लाख रुपयों से अधिक है।

 आपरेशन प्रहार..लाखों का कबाड़

अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने जानकारी दिया कि मुखबीर की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस ने कार्रवाई कर माजदा समेत 15 क्विटंल से अधिक अवैध कबाड़ जब्त किया है। पुलिस ने मुखबीर को बताया कि तालापारा निवासी आरिफ रहमान तिफरा इण्डस्ट्रियल एरिया रेल्वे पटरी के पास कबाड़ के साथ वाहन खड़ा किया है।

खबर के बाद पिकप वाहन सीजी10 बीई 5033  और छोटा हाथी क्रमांक सीजी10सी 5580 मे रखे 15 क्विंटल कबाड़ को कब्जे में लिया। वैध दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर करीब साढ़े पांच लाख कबाड़ और दस लाख कीमत की दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया।

close