IMD Alert- अगले चौबीस घंटों में इन जिलो में बारिश की संभावना

Shri Mi
4 Min Read

IMD Alert/अगले 24 घंटे में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और बस्तर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1041.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 26 सितंबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1632.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 471.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 772.8 मिमी, बलरामपुर में 925.9 मिमी, जशपुर में 869.5 मिमी, कोरिया में 916.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 899.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी तरह, रायपुर जिले में 1184.7 मिमी, बलौदाबाजार में 1197.0 मिमी, गरियाबंद में 914.2 मिमी, महासमुंद में 1024.1 मिमी, धमतरी में 953.5 मिमी, बिलासपुर में 1233.8 मिमी, मुंगेली में 1353.9 मिमी, रायगढ़ में 1218.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 976.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1167.3 मिमी, सक्ती में 1037.0 मिमी, कोरबा में 1041.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1113.1 मिमी, दुर्ग में 896.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

कबीरधाम जिले में 918.7 मिमी, राजनांदगांव में 1146.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1263.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1083.6 मिमी, बालोद में 1002.0 मिमी, बेमेतरा में 933.0 मिमी, बस्तर में 1005.4 मिमी, कोण्डागांव में 1019.9 मिमी, कांकेर में 984.4 मिमी, नारायणपुर में 920.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1032.0 मिमी और सुकमा में 1380.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि तीन अगल-अलग सिस्टम बने हुए हैं। जिसके असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है। तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है। 29 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिवेट होगा, जिससे बारिश का आंकड़ा फिर बढ़ सकता है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

  • छत्तीसगढ़ में धूप-छांव वाला मौसम रहा। रायपुर हल्की बूंदाबांदी हुई।
  • बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में बारिश हुई है।

इन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश

  • मुंगेली में 39 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
  • बलौदाबाजार में 28 और रायपुर में 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
  • बस्तर के दो जिले बीजापुर में 27 और सुकमा में 20 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है।

प्रदेश के प्रमुख 46 बाधों की कुल क्षमता 6360.23 मिलीयन क्यूबिक मीटर है। जिसमें अब तक 5267.83 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी बांधों में भर गया है। बड़े बांधों की अपेक्षा छोटे बाधों में जलभराव ज्यादा है। धमतरी के रविशंकर जलाशय (गंगरेल डैम) और मुरुमसिल्ली बांध में कम पानी भरा है। अरपा-भैंसाझार बांध में भी कम पानी भर पाया है, जबकि दूसरे जिलों में बांधों की स्थिति बेहतर है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close