कोयला उद्योग में कार्यरत नर्सों का भारतीय मजदूर संघ ने किया सम्मान, सात यूनियनों ने किया आयोजन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर घुर्डे   एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में एस ई सी एल समन्वय समिति के विषेश वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार श्री मजरूल हक अंसारी समन्वयक एस ई सी एल के निर्देशन  और सभी प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एस ई सी एल जोन के सभी कोयला उद्योग में कार्यरत चिकित्सालयों में सेवारत नर्सों का वहां स्थित भारतीय मजदूर संघ के कोयला उद्योग में रजिस्टर्ड यूनियनों द्वारा पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्रम और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि कोरोना संकट के समय सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नर्स बहनों की मानवता के प्रति अमूल्य योगदान के लिए भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व ने विश्व नर्स दिवस के अवसर पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया है । जिसके तहत एस ई सी एल के सातों रजिस्टर्ड यूनियनों ने अपने अपने क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एस ई सी एल के विभिन्न चिकित्सालयों में सेवारत नर्सों के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित नर्सों की समस्याओं की भी विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यकतानुसार विभिन्न फोरमों में मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प संगठन द्वारा लिया गया।

close