लखराम में जम्बो स्वास्थ्य कैम्प…फिल और रोटरी का संयुक्त आयोजन..अपोलो समेत प्रदेश के दिग्गज डाक्टरों टीम करेगी ईलाज

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—ग्राम लखराम में रोटरी क्लब यूनाइटेड और फिल कोल कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लखराम हाईस्कूल स्थित मैदान में किया जाएगा। शिविर को प्रदेश के अलग अलग रोगों के विशेषज्ञ और जानकार डॉक्टरों की टीम सेवाएं देंगी। फिल कोल कम्पनी के संचालक प्रवीण झा ने बताया कि निशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर आयोजन 7 मई रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर  12 किया जाएगा।
 फिल कोल कम्पनी के संचालक प्रवीण झा ने बताया कि 7 मई रविवार को ग्राम लखराम में, रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर युनाईटेड के सहयोग से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लखराम में प्रदेश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्कूल मैदान में सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 के बीच होगा। मेगा मेडीकल कैम्प में बिलासपुर शहर समेत प्रदेश के डॉक्टरों की विशेषज्ञ और अनुभवी टीम अधिकाधिक मरीजों की टीम रोगों की निशुल्क जाँच करेगी। 
मेडिकल कैम्प में डाक्टरों की टीम अलग-अलग समूहों में सेवाएं देंगी। कैम्प में अपोलो मेडिसिन विभाग से डॉ. मनोज राय,  डाॅ. रमन केशरवानी, डॉ. शैलेष साहू, डाॅ. पल्लवी जैन, डॉ. हरि रेड्डी, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. देवरथ गुप्ता सम्बन्धित रोगियों की जांच करेंगे। अपोलो के गेस्ट्रो विभाग प्रमुख डॉ. देवेन्द्र सिंग , डॉ. महेश, डॉ. आर.डी. मिर के साथ सम्बधित रोगियों की जांच पड़ताल करेंगे। अपोलो कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. राजीव लोचन भांजा, डॉ. चाहत पटेल हृदय संबधित रोग का इलाज करेंगे। अपोलो को सेवा दे रहे छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अंकित श्रीवास्तव क्षेत्र से जुड़े रोगियों को अपनी सेवाएं देंगे।  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता बब्बर, डॉ. मंजु कुमारी, डॉ. रिचा अग्रवाल, डॉ. धारा स्त्री संबधित रोग का इलाज करेंगे। आर्थोपेडिक विभाग के डॉ. प्रदीप महाराणा, डॉ. वैभव पटेल, डॉ. सत्यजीत बेहुरा, डॉ. सुनील केडिया (अपोलो), डॉ. वरूण सिंग, डाॅ. उदित यदु, भी हड़्डी संबधित रोगों का इलाज करेंगे। निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में अपोलो स्थित रेडियोलॉजी विभाग की डॉ. मुकुल श्रीवास्तव डॉ. अमित वर्मा समेत प्रदेश के अन्य डॉक्टर की टीम इस दौरान अपनी भूमिका को अंजाम देंगे।

उद्योगपति झा ने बताया कि  रोटरी क्लब युनाइटेड के  सदस्य मुकेश अग्रवाल कार्यक्रम का समन्यवय करेंगे। बबीता वर्मा और लखराम के ग्राम सरपंच मरीजों का पूर्व पंजीयन और स्थानीय व्यवस्था में अपनी सेवााएं देंगे। रोटरी क्लब यूनाइटेड के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि जम्बो शिविर में उद्योगपति प्रवीण झा पल पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही ना केवल किसी भी प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे। बल्कि कैम्प में पहुंचे गंभीर प्रकार के मरीजों का यथोचित सहयोग भी करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उद्योगपति प्रवीण झा और रोटरी क्लब .यूनाईटेड के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि इस दौरान संस्था के सचिव डॉ. किरनपाल चावला, कोषाध्यक्ष रौनक साव, विनोद पाण्डेय, विकास केजरीवाल, विनोद मित्तल, संजय दुआ, गुरमीत सिंग अरोरा, संदीप केडिया, शैलेष मित्तल के अलावा क्लब के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका होगी।

 फिल ग्रुप के संचालक प्रवीण झा ने क्षेत्रवासियों से निवेदन और आग्रह किया है कि लोग अपनी स्वास्थ्यगत परेशानियों को लेकर निशुक्ल कैम्प का उपयोग करें। साथ ही अनुभवी डॉक्टरों को अपनी परेशानी साझा कर जांच कराएं।

close