केजऊ हत्याः यादव समाज का एलान..धऱना देंगे..रैली निकालेंगे..फिर करेंगे पुलिस कप्तान कार्यालय का घेराव

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—यादव समाज ने एलान किया है कि केजऊ हत्या मामले में मंगलवार को धरना प्रदर्शन और रैली के बाद पुलिस कप्तान कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम में 6 विधानसभा के 11  अध्यक्षों की टीम पुलिस कप्तान कार्यालय घेराव में शामिल होगी। इस दौरान पुलिस कप्तान से केजऊ हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने का दबाव बनाया जाएगा। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
हांफा स्थित मौली माता मंदिर परिसर में यादव समाज ने बैठकर केजऊ हत्या मामले को गंभीरता से लिया है। रविवार को आयोजित बैठक में 6 विधानसभा के 11 परिक्षेत्र के अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष ,सचिवों के अलावा सदस्यों ने शिरकत किया। केजऊ हत्या मामले में हो रही देरी को लेकर नाराजगी भी जाहिर किया। साथ ही पुलिस पर मामले को रफा दफा किए जाने का आरोप भी लगाया।
बैठक में शामिल मृतक केजऊराम के परिजनों ने समाज के सामने हत्या घटनाक्रम की जानकारी को साझा किया।परिजनों ने बताया कि केजऊ हत्याकांड में ना तो पुलिस की तरफ से राहत मिली और ना ही परिवार को कहीं से सहयोग ही मिला। 5 फरवरी की घटना है । अभी तक परिवार के लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी तक नहीं दी गयी है। 
मुख्य अरोपियों को अभी तक गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्यों को केजउ के परिजनों ने बताया कि केजउ की हत्या हुई है। हत्या करने वाले शहर के रसूखदार और पैसे वाले हैं। शायद पुलिस रसूखदारों के दबाव में है।
मृतक के परिवार की आपबीती सुनने के बाद यादव समाज के नवर्निवाचित अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने समाज के सभी लोगों से परामर्श के बाद ऐलान किया कि बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके पहले कोन्हेर गार्डन में दोपहर 11 बजे धरना दिया जाएगा। इसके 6 विधानसभा के 11 अध्यक्षों और समाज के लोगों के साथ रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
close