जिस जमीन का मालिक कलेक्टर..उसी पर भू माफिया ने किया कब्जा..बनाया दुकान…अब नियमितीकरण के लिए लगा रहा परिक्रमा..पढ़ें कलेक्टर ने क्या कहा

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर—शहर में भू-माफियों का रूतवा कायम है। भूमाफियों को इस बात की भी परवाह नहीं है कि जमीन सरकारी है या निजी। यदि कुछ मतलब है भी तो सिर्फ इस बात की कि जमीन खाली कहां है। रसूखदार जमीन माफियों ने एक बार फिर दबंगई दिखाते हुए शहर के बीचो बीच स्थित पदेन चैयरनमैन यानि कलेक्टर की जमीन को भी नहीं छोड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशासन के नाक के नीचे भूमाफिया ने पहले जमीन हड़पा। बाद में डंके की चोट पर देखते ही दुकान भी तान दिया। तुर्रा यह कि अब दुकान को भी किराए पर चढ़ा दिया है।

जानकारी मिल रही है कि फिजिकल सोसायटी के पदेन चेयरमैन कलेक्टर सौरभ कुमार की रसूखदार जमीन माफिया पर तिरछी नजर पड़ गयी है।

बिलासपुर जिला और खासकर शहर के भू माफियाओं और जमीन द्लालो के हौसले बुलंदियों पर है। भू माफियों का हौसला इतना बुलन्द है जिस सोसायटी का कलेक्टर पदेन चैयरमैन है उसी जमीन को हड़प कर रसूखदार भू-माफिया ने दुकान तान दिया है। जानकारी मिल रही है कि जमीन को रेगुलर करने भू-माफिया कलेक्टर कार्यालय का परिक्रमा लगा रहा है।

जानकरी देते चलें कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम से लगी जमीन फिजिकल कल्चरल सोसायटी की है। बायलाज के अनुसार जिला कलेक्टर सोसायटी का चैयरमैन और निगम आयुक्त सचिव होता है। उसी जमीन पर शहर का भूमाफिया बेजा कब्जा कर बिना खौफ दुकान तान दिया है। दुकान बनाने के लिए निगम से भी अनुमति नहीं लिया है।

मामले की जानकारी सोसायटी सदस्यों के जरिए कलेक्टर सौरभ कुमार तक पहुंची। यद्यपि सोसायटी के सदस्यों ने पहले भी जमीन पर बेजाकब्जा के खिलाफ अधिकारियों के सामने कई बार शिकायत दर्ज कराया। लेकिन रसूखदार माफियां के खिलाफ किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

बहरहाल इस बार फिजीकल कल्चरल सोसायटी के सदस्यों की शिकायत को ना केवल कलेक्टर बल्कि निगम कमिश्नर ने भी गंभीरता से लिया है। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के बाजू में चल रहे दिल्ली स्वीट्स के निर्माण कार्य को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। इस बात को लेकर समिति के सदस्यों ने खुशी जाहिर किया है।

सोसायटी के आजीवन सदस्य राजेश जायसवाल ने बताया कि दिल्ली स्वीट्स की दुकान पूरी तरह से अवैध है। दुकान को फिजिकल कल्चरल सोसायटी की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है।यह एक समय जमीन कर्नल मेहता की थी। जमीन पर सोसायटी तक पहुंची। दुकान भाजपा नेता के बड़े भाई अशोक ऋषि ने बनवाया है। लेकिन परदे के पीछे भाजपा नेता का रसूखदार भाई खेल रहा है।

नियमानुसार दुकान बनाने से पहले निगम से अनुमति लिया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मतलब दुकान बनाने की अनुमति नहीं ली गयी है। यदि यही काम आम आदमी करता तो दुकान तो टूटता ही बल्कि दुकान बनाने वाले को जेल में डाल दिया जाता।

सड़क पर बनवा दिया दुकान

राजेश जायसवाल ने बताया कि बेजा कब्जा कर बनाए गए दुकान से फिजिकल कल्चरल सोसायटी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस जगह पर दिल्ली स्वीट्स की दुकान बनी है। वहां से इमलिपारा के लिए सड़क निकलना था। लेकिन दुकान बन जाने के कारण सड़क का मुहाना पूरी तरह से बंद हो गया है। लिहाजा ईमलीपारा की सड़क पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी है।

फिजिकल कल्चरल सोसायटी आजीवन सदस्य राजेश जायसवाल के अनुसार बेजाकब्जा को लेकर कलेक्टर और कमिश्नर से शिकायत किया हूं। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। दुकान के कारण सोसायटी की दर्जनों दुकानें बेकार हो गयी हैं। इमलीपारा के लिए बनाई गयी सड़क का दुकान बन जाने के कारण कोई मतलब नहीं रह गया है।

मामले को गंभीरता से लिया जा रहा

मामले कलेक्टर और फिजिकल कल्चरल सोसायटी के चैयरमैन सौरभ कुमार ने बताया कि यह सच है कि दुकान को लेकर शिकायत पहुंची है। हमने नोटिस भी जारी किया है। जवाब का इंतजार है। मामले को पूरी गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close