लॉकडाउन के संबंध में संशोधित आदेश जारी,दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक,फल व सब्जी विक्रय निर्धारित स्थल पर होगा

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने पूर्व में जारी आदेश के तहत् नारायणपुर जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किये है। आम जनता हेतु आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ श्रमिकों, निम्न आय वर्ग एवं छोटे-बड़े व्यवसायीगण के हितों की सुरक्षा हेतु निर्बंधनों में रियायत देते हुए देते हुए संशोधित प्रतिबंधित आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि नारायणपुर जिला अंतर्गत सभी प्रकार की दुकानों/प्रतिष्ठानों को सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही उक्त अवधि के दौरान स्थानीय एवं नजदीकी गांव से आने वाले फल, सब्जी के विक्रताओं को नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्डों में निर्धारित स्थलों पर ही फल, सब्जी के विक्रेताओं के लिए पूरे शहर में पर्याप्त दूरी बनाने हेतु प्वाइंट निर्धारित कर चूना से मार्किंग स्थानों में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि समस्त दुकानदारों, संचालकों और सब्जी, फल विक्रेताओं को प्रत्येक 10 दिवस में कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close