बड़ी कार्रवाई…पुलिस चेकिंग अभियान में 5 लाख नगद बरामद…रेड कार्रवाई में 7 जुआरी गिरप्तार..50 हजार नगद समेत 4 बाइक जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— पचपेड़ी पुलिस ने औचक धावा बोलकर सात जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब पचास हजार से अधिक रूपया बरामद किया है। इसके अलावा जुआरियों से 4 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनिमय की धारा धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पचपेढी पुलिस ने ग्राम कुकुर्दीकला शिवनाथ नदी के  पास जुआरियों के फड़ पर धावा बोला। घेराबंदी कर पुलिस ने सात आरोपियों को जुआ खेलते धर दबोचा। आरोपियों के पास से 40800 से अधिक रूपया और 52 पत्ती बरामद किया है। इसके अलावा जुआरियों की 4 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।

पकड़े गए आरोपियों का नाम

1) मनहरण खांडे पिता कृष्णा खांडे निवासी जोन्धरा  2)कामता प्रसाद गोंड़ पिता परदेशी निवासी दगोरी थाना बिल्हा, 3)ईश्वर बंजारे  पिता राम भरोष बंजारे 4) विजय बंजारे पिता सियाराम बंजारे  निवासी लवन थाना बलौदा बाजार,5) देवी प्रसाद पिता स्व. काशीराम राठौर निवासी गतौरा थाना मस्तुरी,6) नंद कुमार दिनकर पिता पहारू राम दिनकर निवासी कोसीर थाना पामगढ़ जांजगीर चांपा, 7) कमलेश सूर्यवंशी पिता शगुन राम सूर्यवंशी निवासी धनगांव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा।

चेकिंग अभियान में पाच लाख रूपया बरामद

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्दश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिरगिट्टी क्षेत्र में अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बन्नाक चौक के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान  एक निजी वाहन से05 लाख रुपये नगद जब्त किया है। रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं किए जाने की सूरत में 5 लाख रुपये को विधिवत जब्त किया गया है।

close