पुलिस की बड़ी कार्रवाई…मात्र 2 घण्टे में 7 अपहरणकर्ता गिरफ्तार..फिरौती में मांगा गया था 50 हजार..बोलेरो जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिल्हा…एक दिन पहले बिल्हा थाना पहुंचकर बिटकुली निवासी अविनाश कुर्रे ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उसके चचेेरे भाई को कुछ लोग जबरदस्ती पकड़कर बोलेरो से पचपेढ़ी की तरफ ले गए हैं। छोड़ने के एवज में पचास हजार रूपए फिरौती की मांग कर रहे है। रिपोर्ट लिखते ही पुलिस के कान  खड़े हो गए। मामले को तत्काल पुलिस कप्तान की जानकारी में लाया गया। रिपोर्ट लिखे जाने के मात्र दो घण्टों के अन्दर सभी सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की शाम 6 बजे बिटकुली निवासी अविनाश कुर्रे ने बिल्हा थाना में चचेरे भाई के अपहरण की शिकायत  की। पीड़ित ने बताया कि उसके भाई को कुछ लोग एक बोलेरों में बैठाकर जबरदस्ती पचपेढ़ी की तरफ ले गए है। छोड़ने के लिए पचास हजार रूपए फिरौती की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तत्काल अपराध दर्ज पुलिस कप्तान को जानकारी दी।

                 पुलिस कप्तान ने महकमें के वरिष्ठ अधिकारियों संजय ध्रुव,  सुनील डेविड को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बिल्हा थानेदार सागर पाठके के साथ आरोपियों को मोबाइल पर परिजनों के साथ बात कराकर सायबर सेल के सहयोग से लोकेशन को ट्रेस किया। 

                पुलिस ने लोकेशन के आधार पर चिल्हाटी पेट्रोल पम्प के पास दबिश देकर अपहरण के शिकार अशोक कुमार कुर्रे को अपहरणकर्ताओं के जाल से छुड़ाया। इसके अलावा पुलिस ने सभई सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो समेत सात मोबाइल को जब्त किया गया। सातों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

                  सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सागर पाठक, नरेश बड़ा, सुरेश बंजारे, चोलाराम पटेल, खेम सिंह, शशिकान्त जायसवाल, प्रीतम ध्रुव,अर्जुन जांगड़े नरसिंहराज समेत पुलिस स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया है।

 पकड़े गए अपहरणकर्ताओं के नाम और ठिकाना

1,अमिताभ सिंह दिनकर पिता भुवनेश्वर दिनकर उम्र 21 साल, निवासी लोहर्सी,थाना पचपेढ़ी

2..सतीश चन्द्र पिता लालजी वर्मन..उम्र 48 साल,निवासी बकरकुदा थाना मस्तुरी

3,भुवनेश्वर प्रसाद दिनकर पिता सेवकनाम दिनकर 50 साल निवासी लोहर्सी थाना पचपेढ़ी

4, सुरेन्द्र जांगड़े. पिता सुखसागर जांगड़े उम्र 48 साल निवासी चिल्हा़टी,थाना पचपेढ़ी

5,राधेश्याम टण्डन पिता दशाराम टण्डन उम्र 33 साल निवासी चेरण्डीह थाना पामगढ़

6,ओंदल प्रसाद पिता दशाराम उम्र 46 साल निवासी चेरूडीह थाना पामगढ़

7,देवचरण यादव पिता मिलन यादव उम्र 28 साल निवासी चिल्हाटी थाना पचपेढ़ी

 

close