150 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण…मरीजों में पायी गयी खून कमी..मण्डी अध्यक्ष ने कहा…आदिवासियों तक पहुंची सरकार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–कोटा विधानसभा के वनाँचल ग्राम पुडू मे स्वास्थ्य विभाग ने विशेष शिविर  का आयोजन किया। शिविर पहुंचकर मरीजों ने लाभ भी उठाया। मुख्य अतिथित कोटा मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने प्रदेश सरकार की स्रवास्थ्य सेवराओं की जमकर तारीफ की। शुक्ला ने कहा कि भूपेश सरकार ने जनता के सुख दुख को ध्यान में रखते हुए घर पंहुच स्वास्थ्य सुविधा देकर गरीबों के लिए नया जीवन दिया है। 
  संदीप शुक्ला ने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पुडू ग्राम समेत आसपास की ग्रामीण जनता का डाक्टरों की टीम ने परीक्षण किया। इस दौरान मरीजों और ग्रामीणों ने अपना सुख दुख भी मण्डी अध्यक्ष और डॉक्टरों की टीम के साथ साझा किया। 
संदीप शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छतीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सदैव ग्रामीण क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं को केन्द्र में रखकर काम किया है। जमीनी स्तर पर  हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से ग्रामीण जनता के सुख दुख का पूरा ख्याल रखा है। डॉक्टरों की टीम ने इस दौरान गंभीर प्रकार के मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया।
इस दौरान लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वृद्ध और महिलाओ को मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने छाता का वितरण भी किया। शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा में किया गया।
शिविर प्रभारी किरण नायक ने बताया कि लगभग 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर परीक्षण कराया है। डॉ नायक ने कहा कि चेकअप के दौरान ज्यादातर महिलाओं  में खून की कमी पायी गयी है। ऐसे लोगों को उचित परामर्श के साथ ही उपचार किया जा रहा है।
शिविर आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय सरपंच राजेश्वर टोप्पो,उप सरपंच बेचन दास, आगर दास, रवि मानिकपुरी, विक्की सिँह, ईश्वरी देवी, रावे टोप्पो,रविराज रजक, जहिर खान, धीरन कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का विशेष योगदान रहा। 
close