MP News-बाढ़ में फंसे 3 लोगों को एयर लिफ्ट किया गया

Shri Mi
2 Min Read

MP News। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है, अतिवृष्टि से उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम सेमल्या में पानी भराव से तीन लोग घिर गए थे। उन्‍हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सुरक्षित एयर लिफ्ट किया गया। जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद सहयोग से फंसे हुए लोगों को बचाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उज्जैन जिले में 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश के कारण जिले की कई तहसील में जलभराव हो गया। बड़नगर में दो दिनों के भीतर 15 इंच बारिश दर्ज की गई। नदियों में उफान आ गया और उसका पानी कई गांवों में चला गया, जिससे इन गांवों का यातायात संपर्क टूट गया।

बड़नगर तहसील के सेमल्या गांव में सारे रास्ते बंद होने और पानी भर जाने से सेमल्या के आसिफ फरजाना बी, लियाकत व नौशाद अपने घर की छत पर जाकर फंस गए। इन्‍हें स्थानीय संसाधनों से इन्‍हें उतरने की कोशिश की गई। नाव लाया गया, मगर तीन बरसाती नदियों के उफनाने के कारण फंसे हुए लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही थी।

तब उज्जैन के कलेक्टर को सूचना दी गई। उन्‍होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव-राजस्व निकुंज श्रीवास्तव को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन ने हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कराने को कहा।

इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया। नागपुर से विंग कमांडर अजय वशिष्ठ के नेतृत्व में बचाव दल ने उड़ान भरी और सेमल्या गांव में छत से तीनों व्यक्तियों को एयर लिफ्ट किया, जिसमें एक गर्भवती महिला भी थी। इंदौर में सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close