MP News-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को तोहफा, मानदेय में वृद्धि, आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

MP News/मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए खुशखबरी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों उनके सम्मेलन में जिस तोहफे का ऐलान किया था, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज उसके आदेश जारी कर दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 3000/- रुपये और सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 750/ रुपये की व्यद्धि की गई है। ये आदेश 1 जुलाई से प्रभावी होगा, यानि अगस्त का जो मानदेय मिलेगा वो बढ़ा हुआ मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंके मानदेय में 1000/- की वार्षिक वृद्धि  एवं सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 500/- रुपये की वार्षिक वृद्धि अगले साल से प्रभावी होगी, इसके अलावा 62 साल की आयु पूर्ण सेवानिवृत होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक मुश्त 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार) रुपये मिलेंगे वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रिटायर्मेंट पर 1,00,000/- (एक लाख ) रुपये एक मुश्त मिलेंगे, एक मुश्त राशि का भुगतान 1 जुलाई 2023 के बाद रिटायर होने वालों को मिलेगा।MP News

आपको बता दें कि भोपाल में 11 जून को आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम शिवराज ने ऐलान किया था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि उन्हें अलग से मिलेगी। वही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय 6500 रुपए होगा।

सम्मलेन में सीएम शिवराज ने अपनी सरकार के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, उस समय मानदेय था सिर्फ 500 रुपए था जिसे बढ़ाकर 2008-09 में हमने 1500 रुपए किया।

इसके बाद 2013-14 में इसे और बढ़ाते चले गए। 2018 में हमने फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया। यह काम भाजपा सरकार ने किया, कांग्रेस ने कभी नहीं किया।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close