नारायण चंदेल भ्रांति के शिकार….तर्क पर बात करें…उन्हें चश्मा का नम्बर दिखाना होगा..ऐसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री आज तक नहीं देखा…

Editor
4 Min Read

बिलासपुर—अपने जीवन में आज तक ऐसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा। उम्मीद है कि अब इसके बाद ऐसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री…आएगा भी नहीं। नारायण चंदेल को अपना चश्मा नम्बर दिखाना चाहिए। कहां गोबर और कहां गौठान घोटाला हुआ…उन्हें बताना चाहिए। यदि उन्हें ऐसा लगता है तो मैं उन्हें सलाह दूंगा कि सीबीआई जांच करवाएं। यह बातें प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बिलासपुर प्रवास के दौरान कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

13 सौ करोड़ का गोबर और 269 करोड़ गौठान घोटाला

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने आरोप लगाया  कि गौठान में 269 करोड़ और गोबर में 13 सौ करोड़ का घोटाला हुआ है। सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत ने कहा कि चंदेल को सलाह दूंगा कि तर्क की कसौटी पर बात करें। सिर्फ पेपर में छपने के लिए बेसिर पैर का बयान ना दे। गौठान और गौशाला के बीच उन्हें फर्क समझना होगा। हमने गायों के लिए बैठने की व्यवस्था किया है। प्रदेश में दस हजार गौठान खोले गए हैं। धीरे धीरे सभी गौठानों का विकास हो रहा है।

         ज्यादातर गौठान बन्द हैं और घोटाला के सवाल पर अमरजीत ने कहा कि मेरी सलाह है कि चंदेल सीबीआई या जिस एजेंसी पर उन्हें विश्वास हो उससे जांच करवा लें। मैं भी सहयोग करूंगा। पता चल जाएगा कि गायों की मौत हुआ है या नहीं।

आज तक नहीं देखा इतना गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री

मणिपुर जल रहा है अभी तक प्रधानमंत्री ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। आप इस पर क्या सोचतें है। खाद्य मंत्री ने कहा कि राजनीतिक जीवन में आज तक ऐसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा। आगे देखने का अवसर भी ना मिले। प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है। लोग कैम्प में है। लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर जाने की वजाय इधर उधर घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि देश की जनता की सुरक्षा करें। यह प्रधानमंत्री की नैतिक जिम्मेदार है।

61 सौल राशन कार्ड को नहीं मिल रहा लाभ

मशीन खरीब हो गयी है। करीब 61 सौ कार्डधारियों को राशन नहीं नहीं मिल रहा है। भगत ने कहा कि मशीन खराब होने से प्रक्रिया प्रभावित हुई है। यदि हमारे अधिकारी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मशीन हमारी नहीं केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है। हम यदि मशीन से राशन नहीं बाटेंगे तो हमे मिलने वाला अनुदान बन्द हो जाएगा। बावजूद इसके हमने निर्देश दिया है कि किसी को भी राशन नहीं मिलने की शिकायत ना हो।

चंदेल को चश्मा का नम्बर दिखाना चाहिए

मुख्यमंत्री युवाओं को रिझाने बिलासपुर आ रहे है। भाजपा का आरोप है कि कुछ भी करें लेकिन युवा धोखा नहीं खाने वाले हैं। सवाल भगत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था।9 साल में सिर्फ कुछ लोगों को ही रोजगार दिया। बाकी लोगों को चाट पकौड़ा तलने का नुस्खा बताया। मतलब ठेंगा दिखा दिया। हमारी सरकार ने युवाओं को ना केवल नौकरी दिया है। बल्कि बेरोजगारों को भत्ता भी दे रही है। नारायण चंदेल को चश्मा नम्बर दिखा लेना चाहिए।AIE

close