Apple Watch Warning: भारत सरकार ने एप्पल वॉच यूजर्स को दी चेतावनी, साइबर अटैक का मंडरा रहा है खतरा

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।स्मार्टवॉच (Smartwatch) आज के समय में लोगों के लिए एक अहम गैजेट बन गई है और इसमें सबसे पसंदीदा वॉच हमेशा ही एप्पल वॉच (Apple Watch) होती है जिसे सिक्योर भी माना जाता है लेकिन अब इसके जरिए भी साइबर अटैक का खतरा सामने आया है. भारत सरकार ने watchOS 8.7 से पहले आए सभी ओएस वर्जन पर चलने वाली एप्पल वॉच को यूजर्स के लिए खतरा बताया है. सरकार का कहना है कि पुराने OS वर्जन चलाने वालों पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल भारत सरकार का कहना है कि watchOS 8.7 से पुराने सभी ओएस वाली एप्पल वॉच के यूजर्स एक गंभीर खतरे में हैं. एप्पल वॉच में मिली कमजोरियों का कोई भी साइबर अपराधी फायदा उठा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने भी अपने सपोर्ट पेज पर पुराने वर्जन पर चलने वाली वॉच में आई कमजोरियों की पुष्टि की है जिसके बाद भारत सरकार ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत सरकार ने इससे बचने के उपाय भी बताए हैं. सरकार के सुझाव के मुताबिक पुराने वर्जन पर एप्पल वॉच चलाने वाले यूजर्स लेटेस्ट वर्जन यानी watchOS 8.7 पर अपडेट कर लें. इसके साथ ही इस खतरे को लेकर भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-in) ने विस्तार से जानकारी दी है. 8.7 से पुराने सभी ओएस को खतरे की रेंटिंग मिली है जिसके चलते सरकार को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर कोई स्मार्टवॉच के जरिए कैसे साइबर अपराध को अंजाम दे सकता है तो इस मामले में CERT-in के अनुसार एक दूर बैठा साइबर अपराधी टारगेट की गई एप्पल वॉच (Apple Watch Warning) पर एक स्पेशल रिक्वेस्ट भेजेगा. इसके बाद वो एप्पल वॉच की कमजोरी का फायदा उठा सकता है.एप्पल ने भी अपनी वॉच के इस खतरे को स्वीकार किया है. इस खतरे से  बचने का सबसे कारगर उपाय यह है कि आप तुरंत अपनी एप्पल वॉच को 8.7 ओएस पर अपडेट कर लें क्योंकि इसमें कंपनी ने सभी सिक्योरिटी के फीचर्स भी रोलआउट कर दिए हैं. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close