विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में बीजेपी ,बूथ- शक्ति केंद्र और मंडल स्तर पर लोगों को जोड़ने का प्रशिक्षण

Shri Mi
6 Min Read

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर की कार्यसमिति समिति बैठक आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर झूलेलाल मंगलम थोक फल-सब्जी मंडी रोड तिफरा बिलासपुर में सम्पन्न हुई।जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 3 दिनों तक लगातार जिला भाजपा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि प्रशिक्षण वर्ग 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किया गया है। आज हम पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी संगठन द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए बूथ, शक्ति केन्द्र, मंडल स्तर तक लोगों को जोड़ना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 वर्ष के कार्यकाल में देश के विकास के साथ-साथ सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए जो-जो योजनाए लागु की गई जिसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है, उसकी भी जानकारी लोगों तक पहुॅचाना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार गरीबों का हक मार रही है केन्द्र की योजनाएं जो छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार ने लागू की है उसे रोक दिया है, उसमें बाधा उत्पन्न कर गरीबों का भला नही चाहती है इसकी भी जानकारी आमजनों के बीच हमें रखना है। श्री कौशिक ने भूपेश सरका पर गंभीर अरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार माफियाओं की सरकार है प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है चॉवल चोरी, रेत चोरी, डकैती, हत्या, लूटपाट तो आम बात हो गई है। भूपेश सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है इसे उखाड़ फेकने तैयार खड़ी है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ने संगठनात्मक विषयों की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश की बैठक के पश्चात जिले की बैठक होती है और फिर मंडल की बैठक आयोजित की जाती है, जब प्रदेश की बैठक होती है तो जिलो की समीक्षा होती है और सभी संगठन कार्यो में बिलासपुर के कार्यकर्ता पूरी सिद्धत के साथ सभी संगठन के कार्यक्रमों में अग्रणी है यह बाते हुए मुझे गर्व होता है और आगामी दिनों के जो भी कार्यक्रम आये है उसे हमें सफल बनाना है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने संगठन द्वारा चलाए गये श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना की मंडल अध्यक्षों से जानकारी ली और कहा कि आगामी दिनों में जो भी कार्यक्रम आयेंगे सभी महत्वपूर्ण है, इसलिए हम सभी को पूरी तन्मयता के साथ तैयार रहना है। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरी दुनिया में पहुॅचाकर यह सिद्ध कर दिया कि योग सर्वोपरी है। योग दिवस के कार्यक्रमों में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आव्हान किया।

बैठक का प्रस्तावना रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, 25 जून आपातकाल का काला दिवस, 26 जून मन की बात, 6 जुलाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जन्म दिवस एवं 23 जून से 6 जुलाई तक सभी बूथों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम मंडल स्तर पर तैयारी कर सम्पन्न करना है।
बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने किया। बैठक में मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, गुलशन ऋषि, अमरजीत सिंह दुआ, किशोर राय, बृजभूषण वर्मा, रूक्मणी कौशिक, रामप्यारी यादव, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, दीपमाला कुर्रे, एस कुमार मनहर, राजेश सूर्यवंशी, यास्मीन, जयश्री चौकसे, कृष्ण कुमार कौशिक, लखन पैकरा, चंद्रप्रकाश सूर्या, दुर्गा प्रसाद कश्यप, निखिल केशरवानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, जुगल अग्रवाल, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, लोकेशधर दीवान, लक्ष्मी कश्यप, जनक देवांगन, राजेन्द्र राठौर, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, महाराज सिंह नायक, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, हरनारायण तिवारी, बीआर महोबिया, संतोष कश्यप, मनहरण यादव, युगलकिशोर झा, यदुराम साहू, विनोद सिंह, सुनील तिवारी, रामचरण वस्त्रकार, नीता श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, राजेश मिश्रा, प्रबीरसेन गुप्ता, प्रवीण दुबे, दीपक सिंह ठाकुर, विजय ताम्रकार, राजेश सूर्यवंशी, योगेश बोले, राजेन्द्र अग्रहरि, शंकरदयाल शुक्ला, शैलेन्द्र यादव, सीमा पाण्डेय, स्नेहलता शर्मा, रीना नाग, शंकरदयाल शुक्ला, रूक्मणी साहू, प्रदीप शुक्ला, संध्या सिंह रामनारायण भारद्वाज, नागेश्वरी साहू, गोविंद यादव, विक्रम सिंह, घनश्याम रात्रे, डॉ.रजनीश पाण्डेय, कोमल सिंह, डीके साहू, अमित तिवारी, अमित चतुर्वेदी, तिलक देवांगन, लक्ष्मीनारायण कश्यप, मनीराम ध्रुव, गोविंद यादव, मनीष कौशिक, वंदना जेण्ड्रे, नैनलाल साहू, गायत्री साहू, प्रकाश यादव, सीनू राव, जित्तू साहू, पवन श्रीवास, रामनाथ तिवारी, अभिलेश यादव, बिसनलाल पटेल, प्रदीप कौशिक, राकेश मिश्रा, संध्या चौधरी, लक्ष्मी यादव, गोपाल यादव सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close