बिलासपुर-भोपाल उड़ान उद्घाटन कार्यक्रम में समिति होगी शामिल,महानगरों तक सीधी उड़ान व पूर्ण विकसित 4C एयरपोर्ट की मांग बरकरार

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा। समिति ने बिलासपुर भोपाल उड़ान के प्रारंम्भ होने के लिये हर्ष व्यक्त किया तथा कहा है कि समिति के सदस्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि महानगरों तक सीधी उड़ान पूर्ण विकसित 4सी एयरपोर्ट मिलने तक यह जन आंदोलन जारी रखा जायेगा।गौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2019 को प्रारंम्भ हुआ हवाई सुविधा जन आंदोलन लगभग 3 वर्ष पूरे कर रहा है, और इस बीच गत 1 मार्च 2021 को बिलासपुर में 3सी वीएफआर एयरपोर्ट प्रारंम्भ हो गया और बिलासपुर से दिल्ली जबलपुर और प्रयागराज होकर प्रतिदिन संचालित हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस उड़ान को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है और उसे देखते हुये दिल्ली सीधी उड़ान की मांग सभी वर्गो से उठ रही है। इसी तरह हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अन्य महानगरों के लिये भी उड़ान की मांग लगातार सामने आ रही है। वर्तमान में 72 और 80 सीटर विमान दिन के समय संचालित करने में सक्षम बिलासा बाई केवंट एयरपोर्ट में नाईट लैडिंग की सुविधा और बोईंग तथा एयरबस विमानों के लिये रनवे विस्तार करके 4सी एयरपोर्ट बनाने के लिये जनसंघर्ष जारी रहेगा।

समिति ने बिलासपुर भोपाल उड़ान कार्यक्रम से नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा दूरी बनाये रखने पर निराशा व्यक्त की है और कहा है कि बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ के साथ उनका रवैया अच्छा नहीं है। गत नवम्बर में समिति के प्रतिनिधि मण्डल को एक सप्ताह दिल्ली में रहने के बाद भी मिलने का समय सिंधिया जी ने नहीं दिया था जबकि देश के रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह जी ने समिति से मुलाकात की थी। बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान के मार्ग उड़ान योजना में सम्मिलित कर टेंडर आमंत्रित करने के विषय पर भी सिंधिया जी ने कुछ नहीं किया।

आज के महा धरने में आगमन के क्रम से सर्व श्री बद्री यादव, चित्रकांत श्रीवास, दीपक कश्यप, मनोज श्रीवास, सी.एल. मीणा, संतोष पीपलवा, नरेन्द्र बोलर, शालिकराम पाण्डेय, विभूति गौतम, गोपाल दूबे, शिवा मुद्लियार, रंजित सिंह खनूजा, चन्द्रभूषण जायसवाल, राकेश शर्मा, संजय पिल्ले, महेश दुबे, अनिल गुलहरे, नरेश यादव, यतीश गोयल, प्रकाश बहरानी, अकील अली, शहबाज अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close