शिक्षा मंत्री की पुत्रवधू के भाई और बहन आरएएस बने,दोनों के साक्षात्कार में 80%

Shri Mi
1 Min Read

अजमेर।आरपीएससी ने मंगलवार को आरएएस 2018 के टॉपर्स के नंबर जारी किए।टॉप 20 की सूची में झुंझुनू की मुक्ता राव को सबसे अधिक 526 अंक मिले हैं। वही जयपुर की शिवाक्षी को 520.75 अंक प्राप्त हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू के भाई गौरव और बहन प्रभा भी आरएएस बने हैं। और इन दोनों को इंटरव्यू में 80% अंक मिले हैं। संयोग यह भी है कि आरएएस 2016 के इंटरव्यू में डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा के भी 80 प्रतिशत अंक थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरएएस इंटरव्यू में पुत्रवधू के भाई और बहन के अस्सी प्रतिशत नंबरों को लेकर डोटासरा ने कहा कि 300 से ज्यादा लोगों के 75 से 80% के बीच नंबर है। गौरव का दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर चयन हो चुका है।बच्चे टैलेंटेड है तो इसमें मेरा क्या दोष? प्रतिभा से तो हमारा रिश्ता ही परीक्षा के बाद हुआ था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close