निर्वाचन कार्य में लापरवाही की सजा, दो कर्मचारी निलंबित

Shri Mi
1 Min Read

प्रदेश में निर्वाचन जारी है। पंचायत चुनावों (panchayat elections) के दो चरण का मतदान हो चुका है और 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने सभी कर्मचारियों को इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिये है बावजूद इसके कुछ कर्मचारी इसमें लापरवाही करते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्वालियर नगर निगम के दो लापरवाह कर्मचारियों को इसी के चलते निलंबन की सजा मिली है। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर और नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के अनुमोदन पर नगर निगम के उपायुक्त सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर संग्रहक राजकुमार कोष्ठा और विष्णु शिवहरे को निलंबित कर दिया है। इन दोनों निगम कर्मचारियों को ड्यूटी मतदाता पर्ची की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें इन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं किया। इसलिए इन्हें निलंबन की सजा दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close