IT विभाग की बड़ी कार्रवाई : 1300 करोड़ से अधिक की काली कमाई का खुलासा, हेराफेरी की कहानी सुनकर रह जाएंगे दंग

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली। Big action of Income Tax Department in Karnataka: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग ने बताया कि आयकर विभाग ने हाल ही में कर्नाटक में छापेमारी करने के बाद 1300 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का पता लगाया है। सीबीडीटी के अनुसार यह छापेमारी कर्नाटक में कुछ रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साठगांठ करने वालों के खिलाफ की गई है। ये छापेमारी 20 अक्टूबर और 2 नवंबर को बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में करीब 50 ठिकानों पर की गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Big action of Income Tax Department in Karnataka: सीबीडीटी का कहना है कि अब तक हुई छापेमारी में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है। नगद के रूप में मिली इस अघोषित संपत्ति के अलावा 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। टैक्स चोरी की शिकायत के बाद नोएडा इनकम टैक्स टीम ने सेक्टर-68 के बी ब्लॉक स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी यूनाइटेड एक्सिम में छापेमारी की थी।

बता दे कि इस छापेमारी के दौरान लाखों की नकदी और करोड़ों रुपए के अनएकाउंटेड ट्रांजेक्शन मिले। कार्रवाई में अब तक करीब 64 लाख कैश मिला, जिसमें 60 लाख का ब्यौरा नहीं दिया जा सका, वहीं टैक्स में करीब 5 करोड़ रुपए की हेराफेरी बताई जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close