छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार, महिला आयोग के पत्र पर NTA ने बनाई कमेटी

Shri Mi
2 Min Read

केरल में NEET एग्जाम के दौरान सेंटर पर छात्राओं के इनरवियर निकलवाने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भड़क गया है. आयोग की चेयरपर्सन ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें अपने स्तर पर स्वतंत्र जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा गया है. देर शाम NTA ने इस मामले में एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बना दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उधर, दक्षिणी केरल में इस मामले को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कोल्लम जिले के अयूर में उस निजी शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ कर दी, जहां लड़की को एग्जाम से पहले स्क्रीनिंग के दौरान इनरवियर निकालने को कहा गया था. 

महिला आयोग ने DGP को भी लिखा पत्र

साथ ही आयोग ने केरल के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने DGP को 3 दिन के अंदर निष्पक्ष जांच कराकर आरोप सही पाए जाने की स्थिति में कानूनी प्रावधानों के तहत FIR दर्ज करने को कहा है. हालांकि राज्य पुलिस पहले ही एक 17 वर्षीय पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर चुकी है.पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाने वाली दूसरी छात्राओं ने अभी पुलिस का शिकायत नहीं दी है.मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, देर रात केरल पुलिस ने बताया कि सेंटर पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने वालीं 5 महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने इस बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close