नारायणपुर कलेक्टर,SP व अन्य अधिकारियों ने उपजेल का किया निरीक्षण,कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैरक में रह रहे कैदियों से की बातचीत

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- जिला मुख्यालय स्थित उपजेल में कोविड-19 के प्रकरण मिलने के बाद आज कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य अधिकारियों ने आज उपजेल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री साहू ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैरक में रह रहे कैदियों से बातचीत की और उनसे जेल की व्यवस्थाआंे, भोजन, शौचालय एवं दी जा रही दवाईयों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री साहू ने जेलर से कहा कि किसी भी मरीज की तबीयत यदि ज्यादा खराब हो तो बिना देर किये उसे कोविड केयर सेंटर में भेजे। इसके साथ ही उन्होंने की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीव्ही, अलार्म आदि की जाानकारी ली और नियमित अंतराल में मॉकड्रिल करने कहा। उन्होंने जेलर से जेल में स्थापित क्लीनिक में मरीजों की लिए दवाईयों के स्टॉक एवं उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कैदियों के लिए भोजन तैयार किये जाने वाले पाकशाला और बैरक आदि का निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अगर किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो वे तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। इस दौरान कलेक्टर ने जेल के सिपाहियों से बातचीत की और उन्हें सही तरीके से मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाईज करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, कोविड-19 का लक्षण दिखायी देने पर तत्काल अपने आप को अलग करने और जांच कराने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित रहकर अपने कर्तव्य का पालन करें। मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, श्री फागेश सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर. गोटा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close