DA की खुशी के साथ,एरियर्स राशियों के भुगतान पर दो साल से लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश जारी हो

Shri Mi

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 4 अप्रेल को इंद्रावती भवन में आयोजित सम्मान् समारोह को सफल बनाने वाले प्रदेश व राजधानी, इंद्रावती,महानदी भवन के कर्मचारियों के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से अपेक्षा की है कि प्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता की खुशखबरी देने के साथ वित्त विभाग के द्वारा 2 वर्ष से दिए जा रहे दुख खबरी को समाप्त कर पदोन्नति क्रमोन्नति पर एरियर्स की राशि के भुगतान पर लगाए गए प्रतिबंध वित्त निर्देश 18ध/2020 को भी शिथिल कर कर्मचारियों को दोहरी खुशी प्रदान करने की मांग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया है कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बस्तर, सरगुजा सहित सभी जिलों से हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रस्तुत की थीं। साथ ही राजधानी व इंद्रावती भवन, महानदी भवन के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कर्मचारियों की चट्टानी एकता व संधर्ष का परिणाम है कि मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान समारोह में सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि शीध्र ही खुशखबरी मिलेगी। इससे स्पष्ट है कि मंहगाई भत्ता का आदेश शीध्र प्रसारित होगा। नेताद्वय ने मुख्यमंत्री व वित्त विभाग के अधिकारियों का ध्यान कोरोना काल में शासकीय व्यय में मितव्यिता एवं वित्तीय अनुशासन निर्देश क्रमांक 18ध्2020 जारी किया गया है।

जिसमें पदोन्नतिए क्रमोन्नति की स्थिति में एरियर्स के भुगतान पर रोक लगाया गया है। केवल ऐसे शासकीय सेवक जो सेवानिवृत्त होगें अथवा मृत्यु होगी उनको छोड़कर शेष का भुगतान नहीं किया जावेगा। चूंकि कोरोना काल समाप्त हो चुका है तथा प्रदेश के कर्मचारी व्यापक जद्दोजहद के बाद पदोन्नति क्रमोन्नति का लाभ प्राप्त करते है। यदि इसके एरियर्स का भुगतान नहीं होता है तो पदोन्नति क्रमोन्नति “लालीपाप” बनकर रह गया है। प्रदेश के लोक सेवकों को वास्तविक लाभ दिलाने के लिए इस वित्तीय निर्देश को भी विलोपित किया जाना आवश्यक है। इसलि संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, सी.एल.दुबे, दिनेश मिश्रा, रविराज पिल्ले, रामचंद्र ताण्डी,आलोक जाधव, नरेश वाढ़ेर, जवाहर यादव, राजू मुदलियार, अरूंधती परिहार, टार्जन गुप्ता, बजरंग मिश्रा, प्रवीण ढिडवंशी, संतलाल साहू, प्रदीप उपाध्याय,ससीम तिवारीए, रविशंकर विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर, महासचिव प्रदीप मिश्रा,नगर निगम कर्मचारी महासंध नेता अजय वर्मा,,संतोष पाण्डे आदि नेताओं ने मंहगाई भत्ता का आदेश जारी करने के साथ ही साथ वित्त निर्देश को विलोपित कर पदोन्नति क्रमोन्नति होने पर एरियर्स का भुगतान किए जाने की मांग की है। कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद फेडरेशन के नाम पर आंदोलन हेतु दिग्भ्रमित कर रहे तत्वों से सावधानी रहने की अपील भी की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close