भाजपाइयों की हुंकार से एसडीएम ऑफिस पुलिस छावनी में तब्दील

Shri Mi
3 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)। छत्तीसगढ़ में रोजगार को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। कांग्रेस और भाजपा के युवा नेता इस मुद्दे को लेकर जुलाई और अगस्त में बड़ा आंदोलन, प्रदर्शन और पदयात्रा करने जा रहे हैं। कांग्रेसी केंद्र सरकार से तो भाजपाई राज्य सरकार से रोजगार की मांग कर रहे है। युवक कांग्रेस अगस्त में ‘रोजगार दो” पदयात्रा निकालने जा रही है। वहीं,भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) बेरोजगारी टेंट लगाकर भूपेश बघेल सरकार के रोजगार देने से जुड़े चुनावी वादों की याद दिलाने का काम कर रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आवाहन पर पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लरंगसाय चौक पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार के कार्यप्रणाली के चलते प्रदेश के सबसे कद्दावर मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है प्रदेश की कांग्रेस सरकार किस तरह अपनों से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के साथ दुर्व्यवहार करने में लगी हुई है। आम जनता से झूठा वादा करते हुए प्रदेश में सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन उस वादे को निभाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। सभी वादों को पूरा करने के लिए हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाले आज पवित्र गंगाजल का भी अपमान करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार की झूठ की बुनियाद पर मंत्री गण भी निराश और नाराज चल रहे हैं आज उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए।

इधर धरना प्रदर्शन उपरांत पूरे दलबल के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गौतम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी उन्होंने यह भी कहा था कि रोजगार नहीं मिलने पर प्रत्येक माह रुपए 2500 का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं कांग्रेस की घोषणा पत्र में आपने वादा नहीं निभाने के लिए जिम्मेवार के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close