विराट कोहली आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम


दुबई-एशिया कप-2022 में टीम इंडिया आज अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस महामुकाबले पर होंगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच रविवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दिलचस्प ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें करीब 10 महीने बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले टी20 वर्ल्ड में दोनों टीमें पिछले साल भिड़ी थी और भारत को उसमें करारी हार मिली थी।हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया उस हार का बदला लेने से नहीं चूकेंगी। वहीं, नजरें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होंगी। कोहली हमेशा से एशिया कप और अन्य आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में इस बार भी उनसे उम्मीदे हैं। वहीं, एक और खास वजह से भी वह चर्चा में हैं।
Ind Vs Pak: कोहली मैदान पर उतरते ही बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड-कोहली के लिए रविवार का मैच इसलिए खास है क्योंकि ये उनके करियर का 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच होगा। इसी के साथ वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेले होंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। रॉस टेलर ने यह उपलब्धि फरवरी-2020 में हासिल किया था। ऐसे में कोहली तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 वनडे के साथ 99 टी20 खेले हैं। खास बात ये भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ कोहली 100 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे। कोहली से पहले रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में 132 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।