MP News-BMO समेत 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

MP News, Notice issued to BMO : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ भोपाल अचानक निरीक्षण करने बैरसिया पहुंचे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यहां उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं हितग्राहीमूलक सेवाओं की प्रदायगी में विलंब के कारण मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बैरसिया को नोटिस दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में विलंब करने के कारण सीएमएचओ ने बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की है।

इन पर हुई  कार्यवाई
डॉ पुष्पा गुरु, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बैरसिया – कारण बताओ नोटिस,
मनोज मेहर, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बैरसिया -नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,
दीप्ति दुबे, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, बैरसिया – नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,
वंदना विश्वकर्मा , कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मजीदगढ़ -नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,
अनामिका मसीह, ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर , मजीदगढ़ – नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री
गुड्डी देवी, ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर , नायसमंद-वेतन कटोत्री एवं सेवा समाप्ति नोटिस
कोमल सोनी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हर्राखेडा- कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित के संबंध में नोटिस।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close