ओम वैष्णव की घातक गेंदबाजी…बीएसपी पर भारी…कोरबा पर राजनांदगांव ने बढ़ाया दबाव..जीत के लिए चाहिए 4 विकेट

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित अन्डर 19 डिस्ट्रिक्कट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बीएसपी और बिलासपुर के अलावा राजनांदगांव और कोरबा टीम के बीच मैच खेला जा रहा है।  बिलासपुर की तरफ से ओम वैष्णव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बीएसपी के पांच खिलाड़ियों को आउट किया है। जबकि बिलासपुर में खेले जा रहे मैच में राजनांदगांव की टीम कोरबा टीम पर भारी पड़ रही है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

ओम वैष्णव की घातक गेंदबाजी

छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि आज बीएसपी ने 100 रनो से आगे खेलते हुए 85.4 ओवर में 254 रन पर आउट हो गयी है। बीएसपी के कप्तान प्रथम जाचक ने 64 और अर्पित वर्मा ने 62 रन का योगदान दिया है। समर्पित ठाकुर ने 41 और  अंश शर्मा ने 39 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया है।

बिलासपुर की तरफ से  शानदार गेंदबाज़ी करते हुए ओम वैष्णव ने 5 विकेट प्राप्त किए। धनंजय नायक ने 3 और जीतेश ने बीएसपी के 2 विकेट झटके हैं।

बीएसपी ने पहली पारी में बिलासपुर पर 95 रनो की बढ़त बना लिया है। बिलासपुर की टीम ने दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 39 ओवर में 3 विकेट खोकर 140 रन बना लिए है। ऋषभ ध्रुव ने 51 रन बनाए है। आकाशदीप सिंह नाबाद 40 रनो पर खेल रहे है। मैदान पर आकाशदीप का साथ धनंजय नायक दे रहे है। इस दौारन उपेंद्र यादव ने 27 रनो का योगदान दिया है।

बीएसपी की तरप से गेंदबाज़ कृष मैत्री ने 2 और पुनीत कोसारे ने बिलासपुर का एक विकेट लिया है। अब तक बिलासपुर की टीम दूसरी पारी में 45 रनो की बढ़त मिल चुकी है। 

कोरबा पर भारी राजनांदगांव

विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि अन्डर 19 डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का दूसरा मैंच बिलासपुर स्थित राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।  राजनांदगांव बनाम कोरबा की टीम आमने सामने है। 154 रनो से आगे खेलते हुए कोरबा की पूरी टीम 40.5 ओवर में 164 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह राजनांदगांव की टीम ने कोरबा टीम पर 27 रनो की बढ़त ली है।

 इसके बाद मैदान में उतरी राजनांदगांव की टीम ने दूसरी पारी में 64.3 ओवर में 235 रन बनाकर आल आउट हो गयी। वैदिक मधुकर ने सबसे अधिक 65 रनों का योगदान दिया। विकल्प तिवारी ने 58 रन बनाए। सुजल मुंडेल और उपेंद्र मरकाम ने 26 रनो का योगदान दिया।

कोरबा की तरफ से अभिषेक सोलोमन ने 4 विकेट चटकाए। दुर्गेश साहू ने 3 विकेट हासिल किया। साहिल राठौर और अभिसार श्रीवास्तव ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। इसके बाद कोरबा की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दुसरे दिन का खेल खत्म होते तक 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 66 रन बना लिए है। विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि कोरबा की तरफ से दुर्गेश साहू ने अपनी टीम के लिए 28 रनों का योगदान दिया। ओम प्रकाश चंद्रा नाबाद 6 रन पर खेल रहे है।

राजनांदगांव की तरफ से विकल्प तिवारी ने 2 विकेट लिया। मोक्ष साहू, वैदिक मधुकर और उपेंद्र मरकाम ने एक एक विकेट चटकाएं हैं। कोरबा को जीत के लिए 197 रन बनाने है।  जबकि राजनांदगांव को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। 

मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और डी बालाजी स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर कमल घोष सलेक्टर तरुणेश परिहार है।

close