पान,गुटखा. सिगरेट पर प्रतिबंध….बोतल के साथ नहीं मिलेगी एन्ट्री…पुलिस प्रशासन ने दिया वाहन चालकों को विशेष निर्देश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय स्थित मंथन सभागार में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा समेत  तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने एसपीजी की दिशानिर्देशों के अनुरूप सारी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितम्बर को बिलासपुर प्रवास पर होंगे। इस दौरान साइंस कालेज मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन की मंथन सभागार में बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से मौजूद राज्य के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा ने जरूरी दिशा निर्देश दिया। आमसभा में शिरकत करने वाली आम जनता को निर्देश दिया। साथ ही आवागमन को लेकर दिशा निर्देश भी दिया।

प्रशासन से मिली  जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की आमसभा में शिरकत करने वालों को अनापेक्षित सामान के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी को भी फेंकी जा सकने वाली वस्तुओं जैसे सिक्के, पत्थर, पेन के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध होगा । धारदार वस्तु जैसे चाकू, छुरी, ब्लेड साथ लेकर आमसभा में लेकर जाना मना होगा।

   पानी का बोतल,पाउच लाईटर, माचिस, पटाखे, लाठी, डंडा, छाता, बीड़ी,सिगरेट गुटखा समेत नशे के सामान के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल के अलावा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ आमसभा में प्रवेेश वर्जित होगा। कार्यक्रम स्थल पर 9.30 बजे से चेकिंग के बाद एंट्री होगी। पुलिस प्रशासन ने सभी को विशेष निर्देश जारी किया है कि कार्यक्रम स्थल के पास वाहनों से लोगों को उतारने की अनुमति नहीं होगी। वाहन पार्किंग  के बाद लोगों को पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा।

close