बारदाना प्रदाय नहीं करने वाले PDS दुकान होंगें निलंबित,कलेक्टर ने ली खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।आज कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा मासिक समीक्षा के क्रम में खाद्य विभाग की कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें खाद्य विभाग, जिला विपणन संघ, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-2021 हेतु धान खरीदी के लिए आवष्यक व्यवस्था बतौर बारदाने की उपलब्धता की जानकारी ली। पर्याप्त बारदाने के लिए राज्य शासन के निर्देषानुसार पीडीएस बारदाने के संग्रहण की जानकारी लेते हुए ऐसे पीडीएस दुकान जहाॅ खाद्यान्न वितरण हो चुका है, वहाॅ से बारदाना उठाव कराकर समितियों में संग्रहित करने कहा है एवं बारदाना प्रदाय नहीं करने वाले पीडीएस दुकान संचालकों पर खाद्य निरीक्षकों को जांच कर एसडीएम के माध्यम से आबंटन निरस्त करने की कार्यवाही करने कहा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने बारदाने का लक्ष्य अनुसार शत् प्रतिषत संग्रहण निर्धारित समयावधि में करने निर्देषित किया है। इसके पष्चात सुगमता से धान खरीदी संपन्न करने किसान पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली एवं नवीन पंजीयन तथा पूर्व के पंजीकृत किसानों की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने खाद्य अधिकारी से राषनकार्डधारियों के आधार सीडींग की जानकारी ली। जिसमें खाद्य निरीक्षकों को आधार सत्यापन करते हुए शत् प्रतिषत कार्डधारियों का आधार आॅनलाईन अपलोड करने के निर्देष दिये हैं। इसके साथ ही प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम से शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जानकारी लेते हुए समय पर भण्डारण सुनिष्चित करने कहा है। 

close