लोग स्कूल की जमीन कब्जा रहे..सीमांकन करवा दें…जमीन खाली करवा दें…प्राचार्य की मांग पर…कलेक्टर का तत्काल आदेश

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि प्राचार्य स्कूल की जमीन बचाने के लिए कलेक्टर के दरबार में गुहार लगाए। लेकिन मंगलवार को ऐसा ही कुछ जनदर्शन कार्यक्रम में हुआ। और कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर एसडीएम को तत्काल सीमांकन कराने के साथ ही बच्चों के स्कूल की जमीन से बेजाकब्जा मुक्त करने का आदेश भी दिया। इसके अलावा कलेक्टर ने 150 मामलों को ना केवल सुना बल्कि ज्यादातर समस्याओं का निकारण तत्काल किया। कुछ समस्याओं को अधिकारियों के हवाले कर टीएल में रिपोर्ट करने को कहा।
कलेक्टर सौरभकुमार ने मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में 150 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना। लो इस मौके पर 150 शिकायतों में  कुछ का तत्काल निराकरण किया। तो कुछ समस्याओं को अधिकारियों के हवाले कर रिपोर्ट देने को कहा। इस दौरान जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद तत्काल समस्या दूर होने पर खुशी भी जाहिर किया।
             जनदर्शन में पहुंचे कोटा ब्लाॅक स्थित ग्राम पंचायत नवागावं कर्रा सरपंच और ग्रामीणों ने स्कूल मरम्मत के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को मामले को टीएल में रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने कहा। निरतू  निवासी केदार पटेल समेत ग्रामीणों की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग पर कलेक्टर ने एसडीएम को मामले में जांच का निर्देश दिया। तिफरा निवासी  मनोज मानिकपुरी ने आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही।
ग्राम पंचायत बुंदेला के सरपंच ने कलेक्टर को बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा में मात्र एक शिक्षक है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई को नुकसासन हो रहा है। कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को तलब किया।  मस्तूरी तहसील स्थित ग्राम कर्रा निवासी हसराम पटेल ने बताया कि एनटीपीसी सीपत ने जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा और क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं किया है। सौरभ कुमार  ने समस्या को एसडीएम मस्तूरी को जांच कर कार्यवाही करने को कहा।
कोटा ब्लाॅक स्थित केन्दा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने कलेक्टर को बताया कि स्कूल परिसर को स्थानीय ग्रामीण लगातार बेजाकब्जा कर रहे हैं। बेजा कब्जा को हटाने के साथ ही सीमांकन किया जाना जरुरी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को जिम्मेदारी देते हुए समस्या निराकरण का निर्देश दिया।  ग्राम पंचायत पोड़ी  निवासी राधाबाई ने स्वरोजगार व्यवसाय के लिए लोन राशि स्वीकृत किए जाने की बात कही। कोटा ब्लाॅक ग्राम पंचायत जाली सरंपच ईतवारा बाई मरावी की नवीन पंचायत भवन निर्माण की मांग पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
close