मुँगेली में PM Modi बोले-पहले चरण के चुनाव मे कांग्रेस पस्त और दूसरे चरण में कांग्रेस अस्त

Shri Mi
5 Min Read

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। पीएम मोदी (PM Modi) भी अब इस चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं।सोमवार को मोदी मुंगेली दौरे पर रहे।उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है।

ये जयघोष है।पहला चरण – कांग्रेस पस्त,
दूसरा चरण – कांग्रेस अस्त।
प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।

कांग्रेस ने दलित, OBC और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया।प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं।आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं।श्री मोदी ने कहा कि आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं।मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा।आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा।ये मेरी गारंटी है।हर तरफ एक ही गूंज है – 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।

जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी (PM Modi) ने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी दोनों यही है कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है।कांग्रेस के जिन नेताओं ने आपको 5 साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है।

श्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि कल आपने दीपावली मनाई है।लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नया आनंद और उत्साह लेकर आएगी।जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था।लेकिन पहले ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया।जब ढ़ाई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी।दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।

श्री मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं…कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला?कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया?दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल PSC घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है…जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया?कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया?

जब केंद्र में भाजपा की सरकार होती है और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लग जाती है।डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करती है।छत्तीसगढ़ भाजपा ने आपसे जो वादे किए हैं, जो गारंटियां दीं, वो सरकार जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी।ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी।

मोदी आपको हर संकट से बाहर निकालना चाहता है।इसलिए कांग्रेस मोदी से भी नफरत करती है।कांग्रेस की ये नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है।बीते अनेक महीनों से कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे OBC समाज को गाली दे रही है।गाली तो गाली, डंके की चोट पर कांग्रेस OBC समाज से माफी मांगने से भी इंकार कर रही है।

वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।कांग्रेस ने दलित, OBC और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया।पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है।’गरीबी हटाओ’ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, OBC और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस ही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close