बिलासपुर के उस ऑडियो क्लिप पर क्या बोले PM मोदी..? एक चुटकी से फिर सुर्खियों में

Shri Mi
3 Min Read

मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभा के दौरान बिलासपुर में चर्चित उस ऑडियो क्लिप का भी जिक्र किया ,जो इस बार चुनाव में काफी चर्चित है। पीएम मोदी ने इस ऑडियो क्लिप पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस नेताओं ने कितने पैसे ऊपर तक पहुंचाए हैं ,उसका सच भी जनता के सामने आना चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को घेरते हुए कई बातों का जिक्र किया। उनके भाषण में महादेव सट्टा की भी बात आई। उनका कहना था कि महादेव सट्टा घोटाला में 508 करोड से अधिक रुपया बंटने का आरोप है। जांच एजेंसियों के छापे में रूपयों के ढेर पकड़े गए हैं।

जनता के सामने यह सच भी आना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने बिलासपुर में चर्चित ऑडियो क्लिप का भी जिक्र किया ।उन्होंने कहा कि विधानसभा उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर कांग्रेस में जो खेल हुआ है,उसके तो ऑडियो चल रहे हैं। एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने कितने पैसे ऊपर तक पहुंचाएं हैं,उसका सच भी जनता के सामने आना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर चुटकी ली ।

गौर करने वाली बात है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर में एक ऑडियो क्लिप की बड़ी चर्चा हुई। जिसे पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने जारी किया। इस ऑडियो क्लिप में बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने टिकट को लेकर जो बातें कहीं हैं, उसकी चर्चा आम लोगों के बीच भी हुई। इस ऑडियो क्लिप में टिकट के साथ ही बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के कामकाज को लेकर भी कमेंट किया गया है। यह ऑडियो क्लिप आने के बाद कांग्रेस ने मेयर रामशरण यादव को नोटिस जारी किया। फिर उन्हें कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया है।

मुंगेली की रैली में पीएम मोदी ने जिस अंदाज में इस ऑडियो क्लिप को लेकर चुटकी ली है। उससे यह ऑडियो क्लिप एक बार फिर लोगों के बीच चर्चित हो गया है। मुंगेली की इस रैली में इस इलाके के कई भाजपा उम्मीदवारों के साथ ही बिलासपुर के उम्मीदवार अमर अग्रवाल,बिल्हा के उम्मीदवार धरमलाल कौशिक और तखतपुर के उम्मीदवार धर्मजीत सिंह भी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close