PM मोदी की बिलासपुर रैली की खास बातें,BJP सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में होगा यह फ़ैसला

Shri Mi
4 Min Read

PM Modi in Bilaspur: बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी की परिवर्तन रैली के समापन अवसर पर शामिल हुए। बीजेपी एक रैली बस्तर से निकली थी और दूसरी रैली जशपुर से निकाली गई थी। दोनों का समापन बिलासपुर में हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लंबे भाषण की शुरुआत में कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी के साथ अपनी बात शुरू की। उन्होंने अऊ नई सहिबो…. बदल के रहिबो….. का नारा लगवाया।

() पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालेबाजी के आरोप लगाए।

() आम सभा में मौजूद भीड़ को उन्होंने याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। साथ ही बिलासपुर में रेलवे जोन और हाई कोर्ट भी भाजपा सरकार ने बनाया था।

() पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बार-बार परिवारजनों संबोधित किया और यह बात भी दोहराई कि मैं आपको गारंटी देने के लिए आया हूं।

() उन्होंने कहा कि केंद्र में से जितना भी पैसा दिया जाए । लेकिन यदि छत्तीसगढ़ में सरकार केवल घोटाले करती रहेगी तो इसका लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को नहीं मिल पाएगा। इसलिए छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है ।

() उन्होंने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एश. सिंहदेव की बात का भी जिक्र किया। रायगढ़ की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने कहा था कि केंद्र की सरकार से छत्तीसगढ़ को पूरा सहयोग मिल रहा है ।

() पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेलवे की अधोसंरचना के विकास के लिए करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं।

() कोरोना कल की याद दिलाते हुए उन्होंने मुफ्त अनाज योजना का भी जिक्र किया । साथ ही कहा कि इस योजना में भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटाले कर रही है।

() उन्होंने डीएमएफ, शराब घोटाले और पीएससी घोटाले की भी बात कही। पीएससी घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आई तो इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

() धान के किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार धन खरीदनी है। इसके लिए केंद्र ने एक लाख करोड रुपए दिए हैं । उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो किसानों का ध्यान रखा जाएगा।

()उन्होंने पीएम किसान योजना और यूरिया उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं का भी उल्लेख अपने भाषण में किया।

() अनुसूचित जाति , जनजाति और पिछले तबके के लोगों की सुविधाओं के लिए शौचालय, उज्ज्वला योजन जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।

() महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हाल ही में पारित नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र किया। इस मामले में उन्होंने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लिया।

() अपने भाषण में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आवास योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही वादा किया कि यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के मकान बनाने के लिए किया जाएगा।

() उन्होंने आदिवासी समाज से राष्ट्रपति निर्वाचित होने का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजन के तहत सभी वर्ग के कारीगरों को लाभ मिलने की बात भी कहीं।

() अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सीम पद के लिए किसी का नाम आगे नहीं करेगी। उनका कहना था कि एक ही नेता कमल है….. एक ही उम्मीदवार कमल है…. और एक ही लक्ष्य कमल को जिताना है।PM Modi in Bilaspur

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close