पुलिस कप्तान ने एक साथ किया 2 काम…कॉप ऑफ मंथ से किया सम्मान…1 आरक्षक को किया सस्पेन्ड..दो को लाइन अटैच

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर–पुलिस में सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के साथ ही जनता में पुलिस की मौजूदगी बनाने को लेकर शुरू काप ऑफ मंथ से पुलिस कप्तान ने आठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को सम्मानित किया है। इस दौरान पुलिस कप्तान ने गंभीर अपराधों की रोकथाम और चर्चित चोरी मामले का खुलासा करने को लेकर सिविल लाइन प्रभारी प्रदीप आर्य और अल्प समय में लूटपाट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसआई ओंकार बंजारे को विशेष रूप से बधाई दी है। साथ ही लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को सेवा से पृथक कर दो आरक्षकों को लाईन अटैच किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने पुलिसिंग में अच्छा कार्य कर रहे आठ अधिकारी और कर्मचारी को जनवरी माह का ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया। पुलिस कप्तान ने अपराधों की रोकथाम और चर्चित चोरी मामले में सोना बरामदगी के लिए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को सम्मानित किया। राहजनी और लूटपाट के आरोपियों की अल्प समय में गिरफ्तारी और चोरी के आभूषण बरामदगी मामले में कोटा थाना में पदस्थ एएसआई ओंकार बंजारे को काप ऑफ मंथ का अवार्ड दिया। इसके अलावा नशे के खिलाफ प्रचार-प्रसार में सराहनीय योगदान को लेकर सिविल लाइन आरङक पुन्नी लाल खाण्डे, रात्रि गश्त के दौरान सजगतापूर्वक 14 चोरी के अपराधियों को पकड़ने के सराहनीय कार्य के लिए कोनी थाना के आर. प्रकाश तिवारी को पुलिस कप्तान ने काप ऑफ मंथ से सम्मान किया है।

 पुलिस कप्तान ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाने में सराहनीय प्रयास के लिए आरक्षक  हरिशंकर चन्द्रा को पीठ थपथपाई है। इसके अलावा एसपी ने दिए गए कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देने वाले सीएएफ के आरक्षक मुन्ना यादव, अल्पावधि में 9 लाख रूपयों काथ चार महिला ठग गैंग का पर्दाफाश करने को लेकर सरकंडा थाना आरक्षक राकेश यादव को काप ऑफ मंथ का अवार्ड दिया।  साथ ही आबकारी एनडीपीएस के प्रभावी कार्यवाही में विशेष योगदान के लिए सरकंडा थाना आरक्षक मिथलेश सोनी को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से सम्मानित किया है।

पुलिस कप्तान ने चुने गए कर्मचारियों को नगद ईनाम और गुड सर्विस एंट्री के अलावा प्रशंसापत्र दिया। एसपी ने कहा कि सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों का फोटो पुलिस कार्यालयों,और थानों में नोटिस बोर्ड में पूरे महीने तक लगाने का आदेश दिया है। पुलिस कप्तान ने इस दौरान यह भी दुहराया कि इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करेंगे…उन्हे भी सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा पुलिस कप्तान ने अनुशासनहीनता और पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है। एसपी ने लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने वाले  एक आरक्षक को सेवा से पृथक किया है। इसके अलावा 2 आरक्षकों को लाईन अटैच भी किया है।

 

काप ऑफ द मंथ सम्मान कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा, मंजुलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र और  उप पुलिस अधीक्षक अजाक.डीआर टंडन समेत पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

close