9 टीआई इधर से उधर, देखे सूची

आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg police

cg_policeरायपुर।पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को 9 टीआई के ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए है।जारी आर्डर में हरिनंदन सिंह को नारायणपुर से कोंडागांव,. जबकि राधेश्याम कुशवाहा का तबादला दुर्ग से  गैर जिला बल बिलासपुर किया गया है। विशाल सोन को रायगढ़ से एटीएस रायपुर, सुंदरलाल बांधे को गरियाबंद से बेमेतर,राजेश मिश्रा को जांजगीर से बालोद, पहले उनका तबादला नारायणपुर हुआ था।सुरेश कुमार भगत को सरगुजा से पीटीएस मैनपाट भेजा गया है.. जबकि सुरेश भगत का ट्रांसफर कोंडागांव किया गया था।भूषण एक्का को रायपुर से धमतरी, प्रणाली कुमार वैध को बलौदाबाजार से धमतरी और बाजीलाल सिंह पीटीएस मैनपाट से बलरामपुर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close