रायपुर।पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को 9 टीआई के ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए है।जारी आर्डर में हरिनंदन सिंह को नारायणपुर से कोंडागांव,. जबकि राधेश्याम कुशवाहा का तबादला दुर्ग से गैर जिला बल बिलासपुर किया गया है। विशाल सोन को रायगढ़ से एटीएस रायपुर, सुंदरलाल बांधे को गरियाबंद से बेमेतर,राजेश मिश्रा को जांजगीर से बालोद, पहले उनका तबादला नारायणपुर हुआ था।सुरेश कुमार भगत को सरगुजा से पीटीएस मैनपाट भेजा गया है.. जबकि सुरेश भगत का ट्रांसफर कोंडागांव किया गया था।भूषण एक्का को रायपुर से धमतरी, प्रणाली कुमार वैध को बलौदाबाजार से धमतरी और बाजीलाल सिंह पीटीएस मैनपाट से बलरामपुर भेजा गया है।
9 टीआई इधर से उधर, देखे सूची

Join WhatsApp Group Join Now