पाल रेडियों दुकान में पुलिस का छापा..क्राउन कम्पनी के नाम पर..नकली एलई़डी बेचने का आरोप..एक गिरफ्तार..दो आरोपियों की तलाश

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
तखतपुर—-नकली इलेक्ट्रानिक उत्पाद पर ब्रांड कम्पनी का स्टीकर चस्पा कर कम्पनी और ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले दुकान में  पुलिस ने छापामार  कार्रवाई की है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कम्पनी अधिकारी की शिकायत के बाद की है। मामले में ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
                  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा्र क्राउन कम्पनी का जांच अधिकारी अजय देवलिया ने बताया कि बस स्टैण्ड तखतपुर स्थित पाल रेडियो इलेक्ट्रानिक दुकान में क्राउन कम्पनी का स्टीकर चस्पा कर नकली एलसी़डी टीव्ही की बिक्री हो रही है। अजय देवलिया ने बताया कि वह विदिशा मध्यप्रदेश का रहने वालाहै। एटलस रेडियो टेडर्स के तहत क्राउन कंपनी का जांच अधिकारी है। कम्पनी के निर्देश और पाल इलेक्ट्रानिक की शिकायत के बाद तखतपुर  जांच करने आया था। जांच के दौरान पाया गया कि पाल रेडियो इलेक्ट्रानिक दुकान में कम्पनी की स्टीकर चस्पा कर वकलू एलसी़डी टीव्ही को  बेचा जा रहा है।
 
              लिखित सूचना के बाद पुलिस टीम ने पाल रेडियो इलेक्ट्रानिक दुकान में धावा बोला। इस दौरान कम्पनी कर्मचारी अजय देवलिया भी पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि पाल रेडियो इलेक्ट्रानिक दुकान इंटरप्राईजेंस में 24 इंच की चार और 32 इंच के दो नकली एलसीडी टीव्ही पर क्राउन कम्पनी का स्टीकर चस्पा किया गया है। ग्राहकों को नकली एलसीडी टीव्ही को क्राउन कम्पनी के दाम पर बेजा जा रहा है।
 
                       जांच के दौरान पाया गया कि नकली 24 इंच टीव्ही का दाम 24000 रूपए और 32 इंच  टीव्ही का दाम 20,000 रूपए है। जबकि नकली टीव्ही का दाम कम्पनी के दाम से आधा है। बावजूद इसके ग्राहकों से दुकाना रकम ऐठा जा रहा है।
 
           जांच पड़ताल के बाद कम्पनी की स्टीकर वाली नकली एलइड़ी को पुलिस ने बरामद किया  है। कापीराइट एक्ट 63, और  ट्रेडमार्क अधिनियम 103, 104 के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो फरार की तलाश की जा रही है।
close